- विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने 20 इन्फ्रारेड थर्मामीटर प्रदान किया
- जिला चिकित्सालय पन्ना में वार्डो एवं तैयारियों का किया निरिक्षण
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतु उपयोग में आने वाले इन्फ्रारेड थर्मामीटर प्रदान करते विधायक श्री सिंह। |
अरुण सिंह,पन्ना। वैश्विक महामारी कोरोना हम सबके सामने एक बड़ी चुनौती है, जिसका हमें मिल जुलकर मुकाबला करना है। कोरोना महामारी से हमें डरना नहीं अपितु साहस, धैर्य और समझदारी से शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए इससे लड़ना है। जिले के किसानों, श्रमिकों, बेसहारा लोगों, गरीबों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों की मदद करना हमारी प्राथमिकता में है। इसके लिये हर संभव उपाय किये जा रहे हैं। यह बात पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना से इस जंग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका स्वास्थ्य विभाग की है। जिला तथा तहसील स्तर तक के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने, बिस्तरों को आरक्षित करने, वेंटिलेटर की स्थिति को आंकनें, दवाइयों की उपलब्धता, आक्सीजन सिलेडरों की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा से संबंधित व्यक्तियों का प्रशिक्षण इत्यादि संभी कार्यों को व्यवस्थित ढंग से किये जाने की आवश्यकता है ताकि जरुरत पड़ने पर तत्काल मदद दी जा सके।
उल्लेखनीय है कि पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ डॉ. एल. के. तिवारी एवं सिविल सर्जन श्री त्रिपाठी के साथ कोविड-19 हेतु बनाये गये वार्डो एवं तैयारियों का निरिक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पन्ना विधानसभा हेतु कोरोना महामारी के प्राथमिक जांच हेतु उपयोग में आने वाले अति महत्वपूर्ण 20 इन्फ्रारेड थर्मामीटर विधायक निधि से प्रदान किये। विधायक श्री सिंह ने आगे भी आवश्यकता पड़ने पर हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचाव में लगे हर वो व्यक्ति जो अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बिना अपने कर्तव्य को निभा कर आमजन की सेवा में लगे हुये हैं उनका जितना भी आभार व्यक्त किया जाये वह कम है, क्योंकि संकट के समय उनका यह योगदान अतुलनीय है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। इनमें विदेश से आए 08 लोगों को पूर्व से ही कम्युलेटिव किया गया था। इन सभी यात्रियों का होम कोरेन्टाईन पूर्ण हो चुका हैै। अन्य राज्यों एवं जिलों से 02 मई को आए 223 व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार बाहर से आये कुल 15345 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिले के 223 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग की गयी। जिले में अब तक 15345 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें आज दिनांक को 223 लोगों को होम क्वारेन्टाईन किया गया है। अब तक जिले में कुल 8909 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन में रखा गया है। जिसमें 5108 व्यक्तियोें का होम कोरेन्टाईन पूर्ण किया गया। हॉस्पिटल आईसोलेशन में अब तक 2 मरीज भर्ती किये गये थे। अब तक 214 नमूने लिए जा चुके हैं, जिसमें से 194 नमूने निगेटिव पाये गये हैं तथा 16 सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज नही पाया गया है।
00000
No comments:
Post a Comment