Sunday, June 7, 2020

कोरोना मुक्त होने की दिशा में अग्रसर हुआ पन्ना जिला

  • कुल 20 पॉजिटिव मरीजों में से 15 मरीजों के स्वस्थ होने पर हुई छुट्टी
  • कोरोना मुक्त हुये लोगों का गुलदस्ता भेट कर किया गया उत्साहवर्धन 


कोरोना मुक्त हो चुके युवक को गुलदस्ता भेट कर उसका उत्साहवर्धन करता चिकित्सक दल। 

अरुण सिंह,पन्ना। धैर्य, साहस और समझदारी के साथ किसी भी संकट का यदि एकजुटता के साथ मुकाबला किया जाय तो कामयाबी जरूर मिलती है। पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर उपजे संकट से यह बात चरितार्थ हुई है। मई के महीने में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने पर जिस तरह कुछ ही दिनों के अंतराल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ते हुये 20 तक पहुंची थी, उसे देखते हुये लोग चिंतित और अनजाने भय से ग्रसित हो गये थे। लेकिन बेहतर रणनीति, प्रबंधन व उपचार से जल्दी ही 15 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में सिर्फ 05 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती हैं, जिनकी स्थिति संतोषजनक है। सबसे ज्यादा ख़ुशी की बात यह है कि बीते कई दिनों से जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने से चिकित्सक दल भी उत्साहित है और उनके द्वारा यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि जल्दी ही पन्ना जिला कोरोना मुक्त हो जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 05 व्यक्तियों को पूर्णतः स्वस्थ हो जाने पर कोरोना हेल्थ केयर सेंटर से छुट्टी देकर घर भेजा गया। जब इन व्यक्तियों को कोरोना हेल्थ केयर सेंटर से छुट्टी देकर घर भेजा जा रहा था उस समय कोरोना हेल्थ केयर सेंटर के चिकित्सा दल द्वारा गुलदस्ता भेट करते हुए तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि पन्ना जिले में  20 कोरोना मरीजों के सामने आने पर यह आशंका जताई जाने लगी थी कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आयेंगे। लेकिन यह आशंका तब निर्मूल साबित हुई जब संदिग्ध लोगों के सैंपल जाँच के लिये सागर भेजे गये और सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। नये पॉजिटिव मरीज न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है। अब पन्ना जिले के लोगों को उस पल का इंतजार है जब शेष बचे 05 मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने की अधिकृत घोषणा होगी और उन्हें भी ससम्मान घर भेजा जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि अभी कोरोना बीमारी आगामी दो-तीन माह तक चलता रहेगा, इसलिए सावधानी रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मास्क का उपयोग अवश्य करें साथ ही साबुन से हाथ साफ करते रहें, ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी से घबराना नहीं है, इसका उपचार संभव है।
00000 

No comments:

Post a Comment