Monday, July 13, 2020

पन्ना जिले के सभी 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुये स्वस्थ

  •  बीते 24 घण्टे में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज 
  •  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कोरोना हारेगा और पन्ना जीतेगा


पन्ना जिले के अजयगढ़ कोविड केयर सेन्टर में स्वस्थ हुये 6 मरीज घर जाते हुए। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मौजूदा समय एक भी एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। बीते 24 घण्टे में यहाँ कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एल.के. तिवारी ने बताया कि जिले में अब तक 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जो समुचित देखरेख व इलाज से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। जिले में 13 जुलाई को 132 सेम्पल टेस्ट किये गये। अब तक 1993 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। वर्तमान समय जिले में एक भी एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज नही हैं। जिले के कोविड केयर सेंटरों में संदिग्ध 08 व्यक्तियों को रखा गया है। जिले में 29 कान्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित हैं। वही 15 क्षेत्रों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र से मुक्त करते हुए सामान्य क्षेत्र घोषित किया गया है। सक्रिय कन्टेन्मेंट क्षेत्र 14 हैं।
कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने जिले के निवासियों से अपील करते हुए कहा है कि किल कोरोना सर्वे दल आपके घरों में पहुंच रहे हैं। इन दलों को बगैर किसी डर के अपनी स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दें। यदि आप इधर के 20 दिनों में जिले से या प्रदेश से बाहर गये थे या आये हैं तो इसकी जानकारी भी इन दलों को दें। यदि आपके पडोस में कोई भी व्यक्ति सर्दी, जुखाम, बुखार से पीडित है अथवा बाहर से आया है उसकी जानकारी भी दलों को दें। यह सर्वे कार्य एक जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो 15 जुलाई तक निरंतर चलेगा। इस सर्वे कार्य में आप लोग सभी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे तो कोरोना हारेगा और पन्ना जीतेगा।
00000

No comments:

Post a Comment