- तीन होनहार विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रोशन
- कलेक्टर श्री मिश्र ने किया सम्मानित दी शुभकामनाएं
पन्ना के होनहार छात्रों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर संजय कुमार मिश्र। |
अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश का पन्ना जिला सिर्फ बेशकीमती हीरों का ही नहीं अपितु प्रतिभाओं की भी खान है। संसाधनों की कमी व प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी पन्ना के होनहार छात्र (हीरे) अपनी काबिलियत और प्रतिभा का झंडा फहराने में कामयाब हो रहे हैं। यह ख़ुशी की बात है कि जिले के तीन विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा 2020 में सफलता हासिल की है। ये होनहार छात्र शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश के लिए चयनित हुए हैं। इन तीनों विद्यार्थियों को कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ देने के साथ मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने इन विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वलन होने की कामना करते हुए कहा कि आप सभी डॉक्टर बनकर अपने जिले में ही सेवाएं दें।
सम्मानित किए गए विद्यार्थियों में कु. माही तिवारी पिता श्री राजेन्द्र तिवारी निवासी मझगवा ने 720 में 615 अंक अर्जित किये। प्रक्षल जैन पिता श्री कैलाश चन्द्र जैन निवासी बृजपुर ने 720 में से 611 अंक अर्जित किये। मुदुल गुप्ता पिता श्री अजय कुमार गुप्ता निवासी अजयगढ ने 720 में से 603 अंक अर्जित किये हैं। इन तीनों को क्रमश: नेता जी सुभाषचन्द्र मेडिकल कॉलेज जबलपुर, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में प्रवेश प्राप्त हुआ है। पन्ना के इन हीरों की कामयाबी से निश्चित ही अध्यनरत अन्य छात्र - छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
00000
No comments:
Post a Comment