- सांसद और विधायक की सक्रियता से आम जनता को जागी उम्मीद
- क्षेत्र के विकास का हरसंभव प्रयास किया जाएगा - ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह
सिलधरा गांव में क्रिकेट टूनामेंट के समापन अवसर पर क्रिकेट खेलते हुए मंत्री श्री सिंह। |
अरुण सिंह,पन्ना। जिस क्षेत्र को योग्य, सक्षम और ऊर्जा से लवरेज नेतृत्व मिल जाता है, उस क्षेत्र का कायाकल्प स्वमेव होने लगता है। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लोग इस मामले में निश्चित ही भाग्यशाली हैं कि उन्हें विकास और जनसेवा के लिए समर्पित नेतृत्व मिला है जो बड़ी - बड़ी बातें और आश्वासन देने के बजाय काम पर यकीन करता है। क्षेत्रीय सांसद व भाजपा प्रेदशाध्यक्ष बी.डी. शर्मा और प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की जोड़ी जिस उत्साह के साथ सक्रिय है, पन्ना जिले के विकास को एक नई गति और दिशा मिली है। पन्ना प्रवास के दौरान मंत्री श्री सिंह जिस तरह से जन समस्याओं के निराकरण तथा जनता से रूबरू मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने में रूचि दिखा रहे हैं उससे आमजन का नेतृत्व के प्रति भरोसा प्रगाढ़ हुआ है। लोगों में अब उम्मीद जागी है कि प्रकृति की अनुपम सौगातों से समृद्ध पन्ना की रत्नगर्भा धरती में प्रकृति से मित्रवत व्यवहार करते हुए विकास की नई इबारत लिखी जायेगी जो आने वाली पीढ़ी के जीवन को खुशहाल करेगी।
खनिज मंत्री श्री सिंह अपने पन्ना प्रवास के दौरान गत दिवस पन्ना विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित एवं निर्माणाधीन कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे चुना है और मैं प्रदेश शासन में मंत्री हॅू। मेरी जिम्मेदारी होगी कि मैं हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा में तत्पर रहूं। क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के निराकरण के लिए मेरे द्वारा हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। भ्रमण के प्रथम चरण में उन्होंने श्री सारंगधर मंदिर में पहुंचकर मंदिर की समस्याओं के संबंध में चर्चा की। जनता की मांग के अनुसार मुख्य मंदिर के उपरी तरफ फर्सीकरण, रेन बसेरा बनाये जाने के साथ तालाब जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग की गई जिस पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए समिति बनाई जाए। जिससे मंदिर की भूमियों का भी सही ढंग से प्रबंधन हो सके।
बृजपुर में नवनिर्मित आधुनिक थाना भवन का लोकार्पण करते हुए। |
मंत्री श्री सिंह द्वारा बृजपुर में निर्मित 94 लाख रूपये लागत के आधुनिक थाना भवन का लोकार्पण वैदिक रीति से किया गया। इसके उपरांत ग्राम धरमपुर में सामुदायिक भवन का लोर्कापण, पहाडीखेरा में पंचायत भवन, सीसी रोड, पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन उपरांत नाम पट्टिका अनावरण कर किया गया। ग्राम हरद्वाही उमरी में गौशाला का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिन कल्याणकारी योजनाओं को पूर्व शासन द्वारा बंद कर दिया गया था उन्हें पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें संबल योजना के तहत हितग्राहियों का पुन: पंजीयन कर लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आधुनिकतम थाना बन कर तैयार हो गया है, इसका लाभ इस क्षेत्र की जनता को मिलेगा। यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा है जिससे यहां अपराध की घटनाएं घटित होती रहती है। शीघ्र ही पहाडीखेरा क्षेत्र में एक पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा। अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की गश्ती बढा दी गयी है। उन्होंने क्षेत्र की जनता की मांग को दृष्टिगत रखते हुए आश्वस्त किया कि सिरस्वाहा, सुकवाहा बांध का कार्य कराया जायेगा। पन्ना से पहाडीखेरा मार्ग का शीघ्र ही दोहरीकरण कराया जायेगा। उन्होंने सिलधरा में आयोजित क्रिकेट टूनामेंट के समापन अवसर पर विजेता जेतवारा एवं उप विजेता जरूआखेरा को शील्ड वितरित की। उन्होंने कहा कि ग्राम हरद्वाही उमरी में गौशाला का निर्माण होने से किसानों की समस्याओं के साथ-साथ गौवंश की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्य के अलावा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित करने के लिए बांधों का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण होने से जल स्तर उपर आएगा। पेयजल की समस्या से निदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले समय में शीघ्र ही शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित होंगे जिससे मौके पर ही आमजनों की समस्याओं का निराकरण हो सकेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष रविराज सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि थाना भवन बनने के अलावा क्षेत्र में और भी विकास कार्य तेजी से होंगे। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपके क्षेत्र में आधुनिक थाना भवन बन गया है अब पुलिस भी आधुनिक उपकरणों से लेस हो चुकी है। जिससे पुलिस जनता को और अधिक सेवाएं दे सकेगी। आमजनता को चाहिए कि नारी के सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें। इस कार्य में जब पुलिस की आवश्यकता होगी सहयोग करेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बृजपुर में नया थाना भवन बन गया है यह थाना भवन अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त होगा। क्षेत्र में अपराधों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। आगामी समय में पहाडीखेरा में भी थाने की स्थापना की जायेगी।
00000
No comments:
Post a Comment