Wednesday, January 20, 2021

एक लाख की रिश्वत लेते अजयगढ़ तहसीलदार रंगे हाँथ गिरफ्तार

  • जमीन के सीमांकन के एवज में मांगी थी आवेदक से एक लाख की रिश्वत
  • बुद्धवार की सुबह रेस्ट हाउस में लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

लोकायुक्त की टीम रिश्वत लेने के आरोपी प्रभारी तहसीलदार का हाँथ केमिकल युक्त पानी में धुलाते हुए। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने अजयगढ़ के प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त सागर की टीम ने यह कार्यवाही अजयगढ़ स्थित शासकीय रेस्ट हाउस में तहसीलदार श्री तिवारी के कमरे में की है। मामले के बाद से राजस्व महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि अपनी कार्यप्रणाली को लेकर प्रभारी तहसीलदार इसके पूर्व भी सुर्ख़ियों में रह चुके हैं। रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस सागर के शिकंजे में आने के तक़रीबन एक वर्ष पूर्व प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी अजयगढ़ में रह चुके हैं। उस समय इन्होने रेस्ट हाउस के कमरे से रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, यह मामला कई दिनों तक सुर्ख़ियों में रहा है। जिसके चलते तत्कालीन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इन्हें अजयगढ़ से हटा कर पवई भेज दिया था। पवई से इनकी पदस्थापना शाहनगर व सिमरिया हुई और घूम फिरकर आप फिर अजयगढ़ आने में कामयाब हो गये। लेकिन इस बार लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गये। लगभग 29 वर्ष की छोटी आयु में ही अपने भ्रष्ट आचरण के चलते कैरियर बर्बाद करने वाले इस राजस्व अधिकारी ने यह साबित कर दिया है कि पन्ना जिले में भ्रष्टाचार लाइलाज बीमारी बन चुकी है।  

 लोकायुक्त पुलिस सागर के उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े ने बताया कि फरियादी अंकित मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 अजयगढ़ जिला पन्ना से उसके चाचा के प्लाट में भवन बनाने की स्वीकृति के एवज में तहसीलदार द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। इस आशय की शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस में की गई थी। फलस्वरुप आज अजयगढ़ रेस्ट हाउस के रूम नंबर 3 में तहसीलदार उमेश तिवारी जब रिश्वत की राशि ले रहे थे, उसी समय उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ट्रैप किए जाने के बाद तहसीलदार उमेश तिवारी को कार्यवाही के लिए अजयगढ़ थाना ले जाया गया है। श्री खेड़े ने बताया कि मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 

लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम प्रभारी तहसीलदार को रिश्वत लेते हुये पकड़ने के बाद अजयगढ़ रेस्ट हाउस से पुलिस थाना ले जाते हुए....  



00000


No comments:

Post a Comment