Sunday, February 7, 2021

रात के सन्नाटे में कर सकते हैं वनराज के दर्शन

  •  पीटीआर के अकोला बफर में मिल रही नाइट सफारी की सुविधा 
  •  देखें, कैसी होती है रात के अंधेरे में जंगल की निराली दुनिया 

पन्ना टाइगर रिज़र्व के अकोला बफर का पर्यटन गेट। 

।। अरुण सिंह ।। 

पन्ना। दिन के उजाले में जंगल का भ्रमण अधिकांश लोगों ने किया होगा, लेकिन रात के सन्नाटे में जंगल की निराली दुनिया से रूबरू होने का मौका बमुश्किल ही मिल पाता है। लेकिन इस खूबसूरत अहसास को जीने और निकट से अनुभव करने की सुविधा पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला बफर क्षेत्र के जंगल में उपलब्ध है। यहां के खूबसूरत जंगल तथा यहां विचरण करने वाले वन्य प्राणियों विशेषकर बाघों का दीदार पर्यटक रात के सन्नाटे में भी कर सकते हैं।

 

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पन्ना से महज 16 किलोमीटर दूर पन्ना - अमानगंज मुख्य मार्ग के किनारे पन्ना बफर का अकोला गेट है, जहां से पर्यटक नाइट सफारी के लिए (शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक) जा सकते हैं। वन परिक्षेत्राधिकारी अकोला बफर लालबाबू तिवारी ने बताया कि पर्यटकों को जंगल में नाइट सफारी कराने के लिए जंगल से लगे ग्रामों के युवकों को प्रशिक्षण दिलाकर गाइड बनाया गया है। इस बफर क्षेत्र में जिन लोगों ने भी नाइट सफारी का लुफ्त लिया है, उनके अनुभव बेहद उत्साहजनक हैं। टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से लगे अकोला बफर का जंगल मौजूदा समय कई बाघों का जहां घर बन चुका है, वहीं एक बाघिन ने तो यहां शावकों को भी जन्म दिया है। यह बाघिन शावकों के साथ जंगल में विचरण करते अक्सर नजर आती है। यही वजह है कि कोर क्षेत्र की ही तरह अकोला बफर भी अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

 रात के सन्नाटे में यहां की निराली दुनिया विस्मय विमुग्ध कर देने वाली रहती है। इस तरह का अहसास दिन के उजाले में मिल ही नहीं सकता। आकाश में छिटके तारों की तरह वन्य प्राणियों की टिमटिमाती आंखें, सन्नाटे के बीच जंगली जानवरों के कदमों की सुनाई देती आहट, उल्लू की धीमी किंतु रहस्यमय एवं भयभीत करने वाली आवाज और अचानक दौड़कर रास्ता क्रास कर जाने वाले चीतल को देखना यहाँ सहज बात है। जंगल के बीच से गुजरने वाले नाले के पास स्थित पेड़ के नीचे बेहद चौकन्ने होकर खड़े सांभर, उनके हाव-भाव और सतर्कता यह बताती है कि आसपास ही खतरा यानी कोई शिकारी मौजूद है। सांभरों की यह आशंका सच साबित होती है, कुछ ही दूरी पर वनराज चहल कदमी करते नजर आ गये। तारों से भरे आकाश के नीचे रात में जंगल के इस अहसास से यदि आप भी रूबरू होना चाहते हैं, तो पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला बफर की नाइट सफारी एक शानदार विकल्प है।

00000


No comments:

Post a Comment