Tuesday, February 9, 2021

पर्यटन को बढावा देने वाली कार्ययोजना बनाई जाये : बृजेन्द्र प्रताप सिंह

  •  खनिज मंत्री ने नगरीय निकायों के विकास की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश 
  • बैठक में कहा पर्यटन के क्षेत्र में है रोजगार उपलब्ध कराने की अपार संभावनाएं

बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह साथ में कलेक्टर। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में पर्यटन विकास की विपुल सम्भावनायें मौजूद हैं, जिसे द्रष्टिगत रखते हुए यहाँ पर्यटन को बढावा देने वाली कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। यह बात प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज नगरीय निकायों के विकास की पंचवर्षीय कार्ययोजना संबंधी समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कही। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों की विकास कार्ययोजनाओं में आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाये। जिन नगरीय निकायों में ऐतिहासिक धरोहर स्थित हैं उन्हें यथावत संरक्षित किया जाये, जिससे हमारा गौरवपूर्ण इतिहास और संस्कृति संरक्षित रहे। उन्होंने पन्ना नगर की कार्ययोजना के संबंध में निर्देश दिए कि नगर के समुचित विकास के साथ-साथ नगर की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित करने के साथ पर्यटन को बढावा देने वाली कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। जिले में रोजगार का अभाव है लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन ही एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।

बैठक में बताया गया कि कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा तैयार की गई पन्ना नगर अधोसंरचना विकास अन्तर्गत 330 करोड रूपये की कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें 8 किलो मीटर फुटपाथ, किलकिला नदी में पुल, धरम सागर स्टेडियम, तालाबों का गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, नगरपालिका कार्यालय भवन, नगर के प्रमुख 8 चैराहों का सौन्दर्यीकरण, 7 पार्को का विकास, सीमावृद्धि वार्डो में अधोसंरचना विकास, नवीन बस स्टैण्ड, ट्रांसपोर्ट नगर, 210 कुंओं, 17 बावडी, 4.5 किलो मीटर रिंगरोड, ओपन जिम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि के कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। इसी प्रकार नालों का निर्माण, बाल उद्यान, स्वीमिंग पुल, नगर के चारों ओर रिंगरोड बनाया जाना प्रस्तावित है। जिले की अन्य नगरीय निकायों की भी कार्ययोजना तैयार कर विकास कार्य प्रस्तावित किये गये हैं।

समीक्षा बैठक में उपस्थित जिले के प्रशासनिक अधिकारीगण।  

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किलकिला नदी के पानी के शुद्धिकरण के लिए प्लांट लगाया जाना आवश्यक है। श्रम विभाग द्वारा रेन बसेरा बनाया जाने का प्रस्ताव शासन को भेजें। उन्होंने कहा कि नगर के मंदिरों की जमीनों का संरक्षण किया जाए। मंदिरों का सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जाए। ओपन एवं इन्डोर दोनों तरह के जिम तैयार किये जायें। दीनदयाल रसोई को पुन: प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाये। नगर की प्रमुख सडकों के किनारे आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। नगर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहरों के संरक्षण का कार्य किया जाए। जिले में स्थापित होने वाले उद्योग धंधों से क्षेत्रीय विकास निधि से जिले में विकास कार्य किये जायें। बैठक में उपस्थित पर्यटक व्यवसायी बिन्नी राजा एवं रघुनंदन सिंह चुंडावत द्वारा सुझाव दिया गया कि राष्ट्रीय उद्यान का टिकट काउंटर पन्ना नगर में स्थापित किया जाये तथा सकरिया हवाई अड्डे को विकसित किया जाये। नगर के ऐतिहासिक इमारतों को आकर्षक ढंग से सौन्द्रयीकृत करने के साथ अन्य प्राकृतिक स्थलों का विकास किया जाये, जिससे पर्यटकों का आवागमन बढेगा। सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालागुरू के, वनमण्डलाधिकारी द्वय श्रीमती मीना मिश्रा एवं गौरव शर्मा, अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरूण पटैरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारीगण, संबंधित अधिकारीगण, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल यादव एवं  मोहनलाल कुशवाहा के साथ नगर के जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

00000 


No comments:

Post a Comment