Monday, March 1, 2021

समाज के सम्पन लोग कुपोषण मिटाने आगे आयें : मंत्री

  • जिले से कुपोषण के कलंक को मिटाने ऐसा करना बेहद जरुरी 
  • खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बेटियों की शिक्षा पर दिया जोर  

बच्चों को पोषण आहार प्रदान करते खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले से कुपोषण के कलंक को मिटाने के लिए समाज के सम्पन लोगों का आव्हान किया है कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभायें। मंत्री श्री सिंह जिले के पहाडीखेडा में आयोजित एकीकृत कुपोषण प्रबंधन एवं कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुपोषण मिटाने के लिए समाज के सम्पन लोगों को आगे आना होगा, जिससे हमारे जिले से कुपोषण के कलंक को पूरी तरह से मिटाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की प्रवीण्यता सूची में शामिल बच्चियों को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना अन्तर्गत 5-5 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र देते हुए स्वयं के द्वारा प्रत्येक बच्ची को 11-11 हजार रूपये की आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बच्चियां पढेंगी तो दो परिवारों का भला होता है। पढाई से परिवार की तकदीर बदल जाती है।

आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। आप के प्रयासों के साथ समाज की जिम्मेदारी बनती है कि जो भी लोग सक्षम है वे कुपोषित बच्चों को गोद लें जिससे जल्दी से जल्दी कुपोषण से बच्चों को मुक्ति दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं पन्ना से पहाडीखेडा मार्ग का दोहरीकरण, पेयजल की समस्या का निदान, क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं का कार्य सीमा क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना का कार्य शीघ्र कराया जाएगा, जिससे अपराधों में कमी आये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नुक्कड नाटकों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में 65 बच्चों को स्वच्छता किट एवं अतिरिक्त पोषण आहार, 12 लाडली लक्ष्मियों को राष्ट्रीय बचत पत्र वितरित किए गए। साहसिक कार्य करते हुए कुएं में गिरी बच्ची की जान बचाने वाली आंगनवाडी सहायिका गौरी बाई यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी उनकी समस्यायें 


आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह। 

प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडगडी, बृजपुर, पहाडीखेडा क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम बडगडी में शेड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि अपनी जनसम्पर्क निधि से दी। उन्होंने इन अवसरों पर जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं लगातार संचालित कर रही है। इन योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ प्रत्येक हितग्राही को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 6 हजार रूपये एवं प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 4 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। इस तरह किसानों को वर्ष में 10 हजार रूपये की राशि का भुगतान हो रहा है। उन्होंने बृजपुर में नायब तहसीलदार न्यायालय भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि अब यहां लोगों को उनके ही गांव में राजस्व संबंधी कार्यो की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। 

खेल प्रतिभाओं को आगे बढने दिए जायेंगे अवसर

उन्होंने शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर में स्वामी विवेकानन्द अन्तर्राज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता समिति द्वारा आयोजित अन्तर जिला तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाग लिया। यहां उन्होंने फाइनल मैच का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर बालाघाट एवं सतना की बालीबॉल टीमों द्वारा फाइनल मैच खेला गया। इस अवसर पर उन्होंने मैच का शुभारंभ करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक खेल प्रतिभाएं छिपी हुई हैं उन्हें उभारना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यहां की खिलाडी टीमों को यदि राज्य स्तर पर प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजन समिति बृजपुर के लिए 25 हजार रूपये एवं बृजपुर की टीम को 11 हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो पुरानी लोक गायकी से जुडी भजन एवं लोकगीत मंडलियां हैं उन्हें भी हरसंभव सहायता दी जाएगी। जिससे विरासत में प्राप्त गायकी को जीवित रखा जा सके।

00000 

No comments:

Post a Comment