Saturday, March 6, 2021

सकतपुरा व नरेन्द्रपुरा घोषित होंगे राजस्व ग्राम : मंत्री श्री सिंह

  • खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा क्षेत्र का किया जायेगा हरसंभव विकास 
  • पन्ना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन

            

पन्ना विधानसभा क्षेत्र के सकतपुरा गांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह। 

 अरुण सिंह,पन्ना। प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज पन्ना विधानसभा क्षेत्र के सकतपुरा, नरेन्द्रपुरा व इटवाकला आदि ग्रामों का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अभी तक विकास नही हुआ क्योंकि कई गांव राजस्व ग्राम घोषित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सकतपुरा व नरेन्द्रपुरा को शीघ्र राजस्व ग्राम घोषित कराया जायेगा ताकि इन ग्रामों को भी शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मैं क्षेत्र का विकास करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। जनता की सेवा करना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का धर्म है, इस धर्म का मैं सतत निर्वहन करूंगा।

ग्रामीण अंचलों में आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ कन्यापूजन से किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने बुजुर्गो का सम्मान भी किया। इस अवसरों पर आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सडकों की आवश्यकता होती है। ग्राम सकतपुरा, नरेन्द्रपुरा आदि अभी तक राजस्व ग्राम घोषित न होने के कारण यहां विकास के कार्य नही हो सके हैं। इस ग्रामों को शीघ्र ही राजस्व ग्राम घोषित किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ की गयी है। जैसे ही यह ग्राम राजस्व ग्राम घोषित हो जाएंगे यहां शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना प्रारंभ हो जायेगा। इस क्षेत्र में सडकों की स्वीकृति के लिए अथक प्रयास करने पडे हैं। क्योंकि इन ग्रामों में अन्य योजनाओं के तहत सडकें स्वीकृत नहीं हो पा रही थीं। सुदूर सडक सम्पर्क योजना के तहत सडकों की स्वीकृति कराई गयी है। सकतपुरा से सितारा मकरंदगंज सडक 50.70 लाख रूपये की लागत से सडक बनाई जा रही है। ग्राम नरेन्द्रपुरा से मकरंदगंज सडक का भी भूमिपूजन वैदिक रीति से किया गया। यह सडक 47 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही है। इटवाकला में 5 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड, 3 लाख रूपये की लागत से टीनशेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह। 

ग्राम सकतपुरा में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बुजुर्ग भगवान दास कुशवाहा, वंशगोपाल कुशवाहा, ग्राम नरेन्द्रपुरा में शंभुप्रसाद पटेल, शिवनन्दन पटेल एवं रामस्वरूप पटेल आदि को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंने चबूतरा निर्माण के लिए ग्राम सकतपुरा में 2 लाख रूपये देने की घोषणा की। ग्राम नरेन्द्रपुरा में हैण्डपम्प स्थापित करने की स्वीकृति देने के साथ ग्राम पंचायत इटवाकला में हायर सेकेण्डरी स्कूल, बिजली सब स्टेशन, सडक में रिपटा निर्माण की घोषणा की गयी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट श्रेणी में शामिल बेटियों को लेपटॉप देने की योजना प्रारंभ की गयी है। तीर्थदर्शन योजना पुन: प्रारंभ कर दी गयी है। प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गयी है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, रसोई गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिए जा रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 4 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। हमारी माताओं, बहनों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 2023 तक सभी के घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा भी कोरोना के कठिन काल में इस योजना के लिए बजट आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भजन मण्डलियों एवं ग्रामीण क्रिकेट टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर अच्छा प्रदर्शन करने वाली भजन मण्डलियों एवं क्रिकेट टीमों को सामग्री क्रय करने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग व सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अनेक घोषणाएं की। 

00000 

No comments:

Post a Comment