Tuesday, March 2, 2021

दशकों से उपेक्षित कुड़रा गांव की बदलेगी तस्वीर

  • धरमपुर से कुडरा मार्ग के लिए 595 लाख रूपये हुए स्वीकृत 
  • मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासों से होंगे कई विकास कार्य 

खनिज मंत्री मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह। 

अरुण सिंह,पन्ना। दशकों से उपेक्षित पन्ना विधानसभा क्षेत्र के कुड़रा गांव की अब तस्वीर बदलेगी। मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासों से इस गांव के लोगों की बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग पूरी हो सकेगी। मालुम हो कि इस गांव में मूलभूत सुविधायें तो दूर आवागमन के लिए सड़क मार्ग तक नहीं है। पहाडिय़ों और जंगली नालों से घिरा यह गांव बारिश के मौसम में पूरी तरह कट जाता है। किसी के बीमार पडऩे पर 7 किमी. दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरमपुर तक पहुंच पाना भी दुस्कर हो जाता है, फलस्वरूप अनेको लोग इलाज के अभाव में असमय काल कवलित हो जाते हैं। आवागमन की विकट समस्या से जूझ रहे इस गांव के लोगों ने वर्ष 2018 में विधानसभा निर्वाचन के समय धरमपुर से कुडरा मार्ग का निर्माण नही होने से आक्रोशित होकर कहा था कि सडक नहीं तो वोट नहीं। ग्रामीणों की इस निहायत जरुरी मांग को मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने गंभीरता से लिया और धरमपुर से कुडरा तक 7 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 595 लाख रूपये स्वीकृत करा दिए हैं। अब सड़क का निर्माण हो जाने से कुड़रा गांव के लोगों को आवागमन की समस्या से निजात मिल जायेगी। 

अजयगढ़ जनपद क्षेत्र के कुड़रा गांव का नजारा। 

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 52 किमी. दूर अजयगढ़ जनपद की सबसे बड़ी पंचायत धरमपुर के अन्तर्गत आने वाला कुडरा गांव विकास की मुख्य धारा से कटा हुआ है। धरमपुर तक तो पक्का सड़क मार्ग है तथा यात्री बसों का भी अवागमन होता है, लेकिन धरमपुर से कुडरा गांव तक 7 किमी. की दूरी तय करना आसान नहीं है। धरमपुर से कुडरा के लिए जो कच्चा मार्ग है, उस मार्ग से जाने पर रास्ते में जो परिद्रश्य और माहौल नजर आता है, उसे देख चंबल के बीहडों की याद ताजा हो जाती है। मिट्टी के ऊंचे टीलों के बीच से गुजरने वाले इस टेढ़े - मेढ़े कच्चे मार्ग पर यदा - कदा पैदल या साईकिल सवार ग्रामीण मिलते हैं, दूर - दूर तक और कुछ नजर नहीं आता। गांव में सिर्फ आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूल है, इसलिए गांव के लड़के व लड़कियां आठवीं तक पढ़ाई कर लेते हैं, लेकिन आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते।  ग्रामवासी अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन मजबूरी ऐसी है कि चाहकर भी वे पढ़ा नहीं पाते। पक्की सड़क न होने से बारिश के मौसम में पैदल जाना मुश्किल हो जाता है। कुडरा से धरमपुर तक 7 किमी. लम्बे मार्ग पर सात नाले पड़ते हैं जिन्हें बारिश में पार करना कठिन हो जाता है। स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर भी कुडरा गांव में कुछ नहीं है। गांव में किसी के बीमार पडऩे पर उसे धरमपुर या फिर अजयगढ़ ले जाना पड़ता है। लेकिन बारिश के मौसम में यहां की स्थिति बेहद चिन्ताजनक हो जाती है। लेकिन सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाने से अब इन सारी समस्याओं का निदान हो जायेगा।  

मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासों से पन्ना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य के लिए बजट में 1530 लाख रूपये की स्वीकृति दी गयी है। यह बजट आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाने का बजट है। इसमें अधोसंरचना विकास के लिए मंत्री श्री सिंह के प्रयास से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्वीकृत बजट में अजयगढ जनपद पंचायत के धरमपुर से कुडरा मार्ग 7 किलो मीटर सडक के लिए 595 लाख रूपये, खोरा से भदैया मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 595 लाख रूपये, पन्ना कटनी मार्ग से ग्राम मडैयन तक 4 किलो मीटर सडक के लिए 340 लाख रूपये के बजट की स्वीकृति दी गयी है। अजयगढ से भदैया पुल निर्माण से 25 से 30 ग्राम बारामासी सडक से जुड जाएंगे।इसी प्रकार ग्राम मडैयन को राजस्व ग्राम घोषित कर दिया गया है। मंत्री श्री सिंह ने बजट प्रावधान में पन्ना विधानसभा को प्राथमिकता देने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

0000 


No comments:

Post a Comment