Wednesday, June 2, 2021

बेमौसम बारिश में कई किसानों की बर्बाद हुई प्याज की फसल

  •  पन्ना जिले के जमुनिहा, उमरी व दिया गांव में भारी नुकसान 
  •  कल शाम की बारिश में प्याज की तैयार फसल हो गई तर-बतर  

बारिश में बर्बाद हुई प्याज की फसल दिखाते जमुनिहा गांव के किसान। 

।। अरुण सिंह ।। 

पन्ना। बेमौसम बारिश ने जिले के कई किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खेतों में तैयार प्याज की फसल इस असमय बारिश की भेंट चढ़ गई है। जिले के पहाड़ीखेरा क्षेत्र में मंगलवार को शाम अचानक हुई तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया। जो किसानों खेतों से अभी प्याज नहीं निकाल पाये थे ,उनकी फसल इस पानी में बर्बाद हो गई है। अच्छी खासी फसल को अपनी आँखों के सामने इस तरह मिट्टी में मिलते देख किसानों के दु:ख और पीड़ा का कोई हिसाब नहीं है। इस नुकसानी का उन्हें मुआवजा मिलेगा या नहीं इसको लेकर भी किसान सशंकित हैं। 

उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान 'ताउते' और "यास" भले ही गुजर चुका है लेकिन उसके परिणाम अभी भी भोगने पड रहे हैं। मई और जून के महीने में जब प्रचण्ड गर्मी व लू के थपेड़े चलते थे, इस वर्ष इन चक्रवाती तूफान के कारण बेमौसम बारिश हो रही है। पिछले दिनों तेज आंधी और बारिश की चपेट में आकर न जाने कितने पेड़ जमीदोज हो चुके हैं तथा आम की फसल तो चौपट ही हो गई है। जिले में इस साल अनेकों किसानों ने प्याज की खेती की थी तथा फसल भी उम्मीद से कहीं अधिक अच्छी थी। जिन किसानों ने बारिश के पहले ही फसल निकाल कर बेंच दिया या सुरक्षित भण्डारण कर लिया वे इस नुकसानी से बच गए हैं। लेकिन जिन किसानों ने ऐसा नहीं किया उन्हें बेमौसम बारिश के चलते लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अकेले जमुनिहां गांव के कृषक राजाभइया शर्मा, श्रीधर पाण्डेय, सुनील लोधी, सतीश लोधी तथा सनद कुमार लोधी को प्याज की फसल ख़राब होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।    


सहायक संचालक उद्यान महेंद्र मोहन भट्ट से इस बावत पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि अमानगंज व अजयगढ़ क्षेत्र में इस वर्ष प्याज की खेती अधिक हुई थी। अन्य क्षेत्रों में भी किसानों ने प्याज लगाया था लेकिन ज्यादातर फसल निकाल ली गई है। श्री भट्ट ने बताया कि जिन किसानों की फसल को बारिश से नुकसान पहुंचा है उनको प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा देने का प्रावधान है। पीड़ित किसानों को हुई क्षति का सर्वे उस क्षेत्र के पटवारी करते हैं तथा रिपोर्ट सौंपे जाने पर उसी के अनुरूप मुआवजे का निर्धारण होता है। 

00000  


No comments:

Post a Comment