Thursday, June 17, 2021

बृजेन्द्र बुन्देला की पावन स्मृतियों से नम हुई आंखें

  • पूर्व नपाध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पन्ना शहरवासियों ने किया याद
  • छत्रसाल पार्क पन्ना में उनके शुभचिंतकों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

छत्रसाल पार्क पन्ना में स्व. श्री बुन्देला को श्रद्धांजलि देते शहरवासी।  

पन्ना। कहते हैं समाज और जनकल्याण के लिए किये गए कार्य व्यक्ति की स्मृतियों को चिरस्थाई बना देते हैं। ऐसे लोग अल्प समय में ही अपने प्रेमपूर्ण व्यवहार, मदद करने की भावना तथा समाज हित के कार्यों से ऐसी अमिट छाप छोड़ते हैं कि उनके जाने के बाद भी उनकी पावन स्मृतियाँ लोगों के जेहन में जगह बनाये रखती हैं। जब कभी कोई अवसर आता है तो ये स्मृतियाँ आंसू बनकर आँखों से प्रकट होने लगती हैं। इसका जीवंत उदाहरण बृजेन्द्र सिंह बुन्देला हैं जिन्हे मंदिरों और तालाबों का शहर पन्ना भुला नहीं पा रहा है। कोई भी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम तथा समारोह हो लोग उन्हें जरूर याद करते हैं। श्री बुन्देला की तीसरी पुण्यतिथि पर सोसल मीडिया पर 16 जून को जिस तरह से पन्ना शहरवासियों ने उन्हें याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है, उससे उनकी लोकप्रियता का सहज ही अंदाजा लगता है। 

उल्लेखनीय है कि पन्ना शहर के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जनप्रिय युवा नेता बृजेन्द्र सिंह बुंदेला तीन वर्ष पूर्व 16 जून को महाराजा छत्रसाल जयंती समारोह की तैयारियों में उत्साह के साथ लगे हुए थे। अचानक उन्हें कुछ असहज सा महसूस हुआ और वे खुद ही अस्पताल चेकप के लिए गये , लेकिन वहां से फिर सही सलामत वापस नहीं आये। हमेशा खुश और प्रसन्न चित्त रहने वाले बृजेन्द्र बुन्देला तनावपूर्ण माहौल को अपने मजाकिया स्वभाव से खुशनुमा बना देते थे। घर के पास से गुजरने वाले हर शख्स से दुआ सलाम व जै राम जी की करना तथा रोककर चाय पिलाना उनके स्वभाव में था। ऐसे युवा नेतृत्व का असमय विदा हो जाना निश्चित ही बहुत पीड़ादायी होता है। यह पीड़ा उनकी हर पुण्यतिथि पर प्रकट होने लगती है। इस वर्ष भी उनकी याद में शहरवासियों की आंखें नम हो गईं। श्री बुन्देला के निकटतम रहे लोगों ने छत्रसाल पार्क में  पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। 

कोविड-19 की बंदिशों को ध्यान में रखते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. बृजेन्द्र सिंह बुंदेला को लोगों ने अपने घरों में याद किया और उन्हें श्रद्धांजति दी। नगर में विकास पुरूष के नाम से विख्यात नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्व. बृजेन्द्र सिंह बुन्देला की तीसरी पुण्यतिथि आज मनाई गई। कोरोना संकट के चलते कोई बृहद कार्यक्रम तो नहीं हुआ। लेकिन नगर के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। सुबह से ही लोगों का श्रद्वाजंलि देने का सिलसिला जारी रहा। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आपका जीवन भले ही छोटा था, लेकिन अल्प समय में ही सबके दिलों में बस गये, तुम्हारी मौजूदगी का एहसास पन्ना शहर के चप्पे-चप्पे पर होता है, चाहकर भी हम तुम्हे कभी भुला नही पायेेगें, तुम्हारी प्यारी स्मृतियां सदैव जीवित रहेंगी। छत्रसाल पार्क में एक श्रद्वाजंलि सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें शामिल सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों ने उन्हे भावपूर्ण श्रद्वांजलि अर्पित की। स्व. बृजेन्द्र सिंह बुन्देला का निधन 16 जून 2018 को हदय घात होने से हो गया था। अचानक हुए निधन से लोगों को गहरा आघात पहुंचा था। जिस कारण लोग उनके जन्म दिवस व पुण्य तिथि पर अपने तरीके से याद कर उन्हे श्रद्वासुमन अर्पित करते हैं।

 उन्होने नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर रहते हुए विकास के अनेकों कार्य करवाये थे। शहर के 11 तालाबों का जीर्णोधार हो या शहर में सीसी सडक बनाने तथा विकास और जनकल्याण से जुड़े कार्य वे हमेशा सक्रिय रहते थे। उनके द्वारा कराये गए कार्यों के लिए उन्हें याद किया जाता है। छत्रसाल पार्क में श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से उनके भाई अजेन्द्र बुन्देला व बेटे वंश बुन्देला सहित राम अवतार बबलू पाठक, अंकित शर्मा, गोपाल लालवानी, अशोक गुप्ता, रेहान मोहम्मद, अजय सिंह परिहार, ऋषि राजा सिंहपुर, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, तरूण पाठक, नीलमराज शर्मा नीलू, लखन राजा, भारतेंद्र बुंदेला, धर्मपाल सिंह, दीपेंद्र बुंदेला, कृष्ण पाल सिंह परमार, वीनू, आनन्द मिश्रा, दिलीप शिवहरे, रूबल बुंदेला, मोंटी राजा, टिंकल राजा, प्रदीप श्रीवास्तव, मनु बम्होरी सहित शहरवासी मौजूद रहे। 

00000 

No comments:

Post a Comment