Monday, July 12, 2021

पर्यटन विलेज मडला में स्थापित होगा पंचकर्म केन्द्र

  • श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के सुझाव पर लिया गया निर्णय 
  • प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

 

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री साथ में खनिज मंत्री

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पर्यटन गांव मडला में पंचकर्म केन्द्र की स्थापना होगी। प्रदेश के आयुष ( स्वतंत्र प्रभार) जल संसाधन राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रदेश के श्रम एवं खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहें। बेैठक की अध्यक्षता कर रहे राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अमले को आपसी समन्वय के साथ करते हुये जिले का विकास करना है। प्रदेश के श्रम मंत्री श्री सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि जिले में प्राकृतिक सम्पदा का अपार भण्डार है। इस प्राकृतिक सम्पदा से रोजगार के अनेकानेक साधन विकसित किये जा सकते हैं। जिसका हमें अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

बैठक में विद्युत वितरण के संबंध में चर्चा करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि फीडर सेपरेशन का कार्य तेजी से करने के साथ लोगों को विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से उपलब्ध करायी जाये। कठिनाईयों के निराकरण के लिये आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा। बैठक के दौरान जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की गई। इस संबंध में प्रभारी मंत्री श्री कावरे ने निर्देश दिये कि अगामी दिनों में आम आदमी को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्थायें अभी से कर ली जायें। बैठक में पेयजल योजना के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान स्थापित हैण्ड पम्प, नलजल योजना आदि के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में जल मिशन के कार्यों  पर चर्चा करते हुये कहा गया कि जिले की पेयजल समस्या को निराकृत करने के लिये कार्य किया जाये।

अंकुर अभियान के तहत कलेक्ट्रेट प्रांगण में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का द्रश्य। 

बैठक में आयुष विभाग के संबंध में चर्चा की गई।  जिले में पूर्व से संचालित औषधालयों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के रूप में उन्यन योजना के तहत जिले में की गई कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। जिन क्षेत्रों में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के लिये जमीन की कमी हो उस संबंध में कलेक्टर से चर्चा कर भूमि प्राप्त करें। इसी प्रकार हर्वल गार्डन तैयार कर औषधीय पौधे रोपित किये जायें। बैठक में श्रम मंत्री श्री सिंह ने पंचकर्म केन्द्र स्थापित करने की बात कही बैठक में मडला क्षेत्र में पंचकर्म केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। प्रभारी मंत्री कावरे ने कहा कि आयुष औषधालयों में रिक्त पदों एवं उपकरणों की मांग के बारे में लेख किया जाये। जिससे पदों की पूर्ति एवं उपरकरण उपलब्ध कराये जा सकें। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले की किसी भी सिंचाई योजना में पेयजल के लिये आरक्षित जल को अन्य जिलों को नहीं दिया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत, उद्यानकी, आयुष एवं वन विभाग मिलकर बड़े क्षेत्र में हर्वल गार्डन तैयार करें।

मौजूदा समय पन्ना जिले में कोई भी पॉजीटिव केश नहीं 

बैठक के शुभारम्भ में कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा जिले की जानकारी देते हुये बताया गया कि जिले का क्षेत्रफल 7,135 वर्ग किमी. है। वर्ष 2011 के अनुसार यहॉ कि जनसंख्या 10,16,520 है। जिले में 5 अनुभाग, 5 जनपद पंचायत, 9 तहसील, 7 नगरपालिका एंव नगरपरिषद एवं 392 ग्राम पंचायत हैं।

उन्होंने कोरोना महामारी के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि जिले में 1,24,559 सैम्पिलो की टैस्टिंग की गई इनमें 7,313 व्यक्ति पॉजीटिव पाये गये इनमें 7,250 लोग ठीक हो गये। इस प्रकार जिले का मरीजों के ठीक होने की दर 99.13 रही है। वर्तमान में जिले में कोई भी पॉजीटिव केश नही है।

कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के लिये जिले में की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुये बताया कि हीरा उत्खन्न परियोजना के पुराने भवन को प्राप्त कर 100 बैड की क्षमता का हॉस्पिटल तैयार करने की कार्यवाही प्रचलन में है। ऑक्सीजन प्लांट के  सम्बन्ध में बताया गया कि 3 ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में एवं 1 ऑक्सीजन प्लांट अजयगढ़ में स्थापित किया जा रहा है। पवई एवं शाहनगर में ऑक्सीजन की आपूर्ति पुरैना ऑक्सीजन प्लांट से की जायेगी। पेडिअर्टिक वार्ड तैयार किया जा चुका है। जिला चिकित्सालय में 35 ऑक्सीजन बैड तथा 80 ऑक्सीजन बैड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तैयार किये जा चुके हैं। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में कोरोना वैक्सीन का कार्य चल रहा है। अब कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता आने से वैक्सीनेशन का कार्य सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है।

00000 


No comments:

Post a Comment