Saturday, July 3, 2021

डिप्टी रेंजर व वनरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार

 

दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा की मड़वा वन चौंकी। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने डिप्टी रेंजर व वनरक्षक को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आज अपरान्ह रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है। मामला दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के मड़वा वन चौंकी का है। आरोपी डिप्टी रेंजर श्रवण कुमार शुक्ला और वन रक्षक लोकेंद्र राजपूत ने फड़ मुन्शी मनकी कमलेश कुशवाहा को तेंदू पत्ता फड़ दिलाने के बदले रुपये मांगे थे। 

उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर राजेश खेड़े ने बताया कि आवेदक कमलकिशोर पिता झगडू कुशवाहा निवासी ग्राम कछरन, तहसील रैपुरा जिला पन्ना की शिकायत पर आज अपरान्ह लगभग 3 बजे वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा के मड़वा वन चौंकी पर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रेंजर व वनरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी वनकर्मियों ने आवेदक से तेंदूपत्ता फड मुंशी का कार्य करते रहने के एवज में 4 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। 

00000 


No comments:

Post a Comment