- पन्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के बड़े बेटे का सड़क हादसे में दुखद निधन
- होनहार बेटे के इस तरह जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, समूचे जिले में शोक व्याप्त
अनुराग दीप पाठक जो अब हमारे बीच नहीं है। |
पन्ना। किसी होनहार जवान बेटे की असमय पीड़ादायी मौत कितनी हृदय विदारक होती है, इसका जीवंत अनुभव आज हुआ। हर किसी की आँखें नम थीं और जबान से शब्द नहीं निकल रहे थे। अनवरत बारिश के बावजूद जैसे ही लोगों को सुबह यह खबर मिली कि पन्ना नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष व जिला कांग्रेस पार्टी की मुखिया श्रीमती शारदा पाठक के बड़े पुत्र 35 वर्षीय अनुराग दीप पाठक का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि इस तरह से हादसा हो सकता है। बेहद विनम्र स्वभाव वाले युवक अनुराग दीप से जो कोई भी मिला है, वह उसे जल्दी भुला नहीं पायेगा।
असमय सबको रोता बिलखता छोड़कर एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली नौजवान इस तरह चला जायेगा, इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। लेकिन हकीकत तो यही है कि पाठक परिवार का यह होनहार बेटा अब हमारे बीच नहीं है। अनुराग दीप के पिता नरेश पाठक ने विलखते हुए बताया कि 15-20 मिनट में ही सब कुछ ख़तम हो गया। आपने बताया कि कल रात वह सकुशल घर में था, गेट में ताला भी लग चुका था। लेकिन न जाने क्यों उसकी पान खाने की इच्छा हुई और वह अपनी मां से बोला कि आपके लिए भी मीठा पान लेता आऊंगा। मैंने उसे रोका भी लेकिन वह चला गया, हमेशा के लिए। अब फिर कभी वापस घर न लौटने के लिए। अपने बेटे को हर पिता प्यार करता है, लेकिन नरेश पाठक बेइंतहा प्यार करते रहे हैं। जब भी मिलते तो बड़े बेटे की जरूर चर्चा करते। आज वह बेटा छोड़कर इस तरह चला गया, अब वे मित्रों से किसकी चर्चा करेंगे। यह इतनी बड़ी विपदा है कि मां - पिता ही नहीं पूरा पाठक परिवार टूट गया है। समूचे शहर व जिले में इस हृदय विदारक हादसे के चलते शोक व्याप्त है। जिले के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी हादसे की जानकारी होने पर शोक संवेदना प्रकट करने घर पहुंचे।
घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई बड़े बीजेपी नेताओं ने शोक जताया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि पन्ना कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के जेष्ठ पुत्र अनुराग पाठक के निधन की दुखद सूचना मिली है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि पन्ना जिला कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक जी के जेष्ठ पुत्र 35 वर्षीय अनुराग जी पाठक का सड़क दुर्घटना में निधन के समाचार सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ है। परिवार जनों को हमारी संवेदनाएं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि पन्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के जेष्ठ पुत्र श्री अनुराग जी पाठक के एक सड़क दुर्घटना में निधन का हृदय विदारक समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति !
00000
No comments:
Post a Comment