- महाराज सागर तालाब के पास पूरे विधि विधान से हुआ भूमिपूजन
- मंदिर निर्माण के लिए अरुण दीक्षित ने किया है निजी भूमि का दान
मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बिष्णुदत्त शर्मा व अन्य। |
पन्ना। मंदिरों के शहर पन्ना में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा, जिसका भूमि पूजन सोमवार 23 अगस्त को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस बहुप्रतीक्षित मंदिर के निर्माण हेतु पन्ना निवासी अरुण दीक्षित जी ने महाराज सागर तालाब के निकट बायपास मार्ग के किनारे स्थित अपनी निजी भूमि दान में दी है। मुख्य अतिथि सांसद विष्णु दत्त शर्मा व पंडित राम दुलारे पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व विजय राघौगढ़ विधायक संजय पाठक भी मौजूद रहे।
भूमि पूजन के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि मंदिर श्रद्धा और आस्था के केंद्र होते हैं, इसलिए मंदिर के निर्माण में कितना खर्च होगा इसकी चिंता नहीं करना चाहिए। श्रद्धा और आस्था का केंद्र भव्य और दिव्य होना चाहिए और यह तभी संभव है जब इसके निर्माण में सबकी भागीदारी हो। आपने कहा कि मंदिर का निर्माण कोई सामान्य काम नहीं है और सबसे महत्वपूर्ण बात भूमि का दान है। श्री शर्मा ने मंदिर के लिए भूमि दान करने वाले अरुण दीक्षित का मंच पर साल व श्रीफल से सम्मान भी किया।
सांसद श्री शर्मा ने पन्ना जिले के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यहां जिस तरह का अपनापन मिलता है ऐसा और कहीं नहीं मिलता। यह क्षेत्र ऐसा है जहां काम करने की बहुत संभावनाएं हैं। आपने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा से समाज को दिशा देने का काम करता रहा है। हमें ही यह तय करना है कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि मंदिर की प्रतिष्ठा तभी होती है जब उसके निर्माण में समाज के एक एक व्यक्ति का योगदान होता है। मंदिर के निर्माण का खर्च मंच में बैठे लोगों में से कोई भी उठा सकता है, लेकिन जब सब के योगदान से मंदिर बनेगा तो लोगों का भावनात्मक जुड़ाव होगा। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि वे समाज के प्रतिभावान बच्चों की मदद के लिए योजना बनाएं ताकि प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई आर्थिक अभाव से बाधित न हो।
भूमिपूजन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि। |
प्रदेश के खनिज मंत्री व स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। आपने कहा कि मंदिर के निर्माण में योगदान हेतु जो निर्देश मिलेगा हम उसे पूरा करेंगे। खनिज मंत्री ने विजय राघौगढ़ विधायक संजय पाठक की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाओं की मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने में आपके द्वारा जिस तरह प्रयास किया जा रहा है, वह स्वागत योग्य है।
श्री सिंह ने कहा कि पन्ना के विकास व सुविधाओं के विस्तार हेतु हरसंभव प्रयास हो रहे हैं। हमारा प्रयास है कि आगामी सितंबर माह में मुख्यमंत्री जी पन्ना आयें। आपने कहा कि पन्ना शहर के लिए पेयजल की आपूर्ति हेतु तालाबों के अलावा अन्य दूसरे विकल्प भी तलाशने होंगे। मुख्यमंत्री जी के पन्ना आने पर पेयजल सहित अन्य विकास कार्यों के संबंध में चर्चा होगी।
पन्ना देवभूमि है, जिधर देखो वहीं मंदिर : संजय पाठक
पन्ना कोई मामूली शहर नहीं है, यह देवभूमि है। यहां जिधर नजर डालो उधर भव्य और विशाल मंदिर नजर आते हैं। अद्भुत और अनूठे मंदिर हैं यहां, जहां जाकर दर्शन मात्र से ताकत और ऊर्जा मिलती है। यह बात विजय राघौगढ़ विधायक संजय पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हम जिस समाज में जन्म लेते हैं, उसका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। यदि ऐसा न किया तो लोग यही कहते हैं कि जो अपनी समाज का सगा नहीं हुआ वह किसका सगा होगा।
उन्होंने कहा कि हम चुनाव सब के सहयोग से जीतते हैं, इसलिए जनप्रतिनिधि को अपने समाज के साथ-साथ दूसरे समाज के लोगों के हितों व कल्याण के काम भी करना चाहिए। श्री पाठक ने सांसद शर्मा व खनिज मंत्री के बाबत कुछ रोचक बातें भी बताईं, जिसका उपस्थित लोगों ने लुत्फ लिया। आपने कहा कि पंडित कभी गरीब नहीं होता, क्योंकि जो समाज को दिशा और ज्ञान देता है वह भला गरीब कैसे हो सकता है। कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, राम गोपाल तिवारी, रवींद्र शुक्ला, श्रीकांत दीक्षित, प्रमोद पाठक, मुरारीलाल थापक, बबलू पाठक, विष्णु पांडे, जय प्रकाश चतुर्वेदी, बृजमहन तिवारी, कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित जिले भर से आए विप्र समाज के गणमान्य जन सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे।
00000
No comments:
Post a Comment