Wednesday, September 22, 2021

युवती पर एसिड अटैक की घटना ने पन्ना को दहलाया

  •  पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बराहो की है यह खौफनाक घटना
  •  पीड़ित युवती को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती

पीड़िता से बातचीत करते कलेक्टर संजय कुमार मिश्र। 

।। अरुण सिंह ।। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बराहो में युवती पर हुए एसिड अटैक की घटना ने सबको दहला दिया है। घटना मंगलवार 21 सितम्बर की है। युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। गांव के दबंगों द्वारा बेखौफ अंदाज में जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। आरोपी दो युवकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसिड अटैक का शिकार हुई किशोरी से जिला अस्पताल में मिलने कलेक्टर संजय कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा पहुंचे। उन्होंने मामले में सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।  

पीड़िता का कहना है कि गांव के ही सुमेर सिंह और गोल्डी राजा पहले उसको पकड़ कर जंगल की तरफ ले गए, इसके बाद बदसलूकी करने पर जब मैंने विरोध किया तो आंखों में कोई दवाई (तेजाब) डाल दिया। युवती के मुताबिक उसके भाई को भी आरोपी पकडे हुए हैं, जिसका अभी तक पता नहीं है। पुलिस ने पवई अस्पताल में पीड़िता के बयान लिए हैं। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपीगण के विरुद्ध थाना पवई में  अपराध क्र. 319/21 धारा 294, 323 ,324 ,506 ,34 ,ता.हि. के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया। विवेचना के दौरान धारा 326 का इजाफा किया गया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी करने के निर्देश दिए हैं।   

पीड़िता से मिलने पहुंची कांग्रेस जिलाध्यक्ष

जिले की पवई तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कृष्णगढ़ के समीपी ग्राम बराहो में  20 वर्षीय युवती के साथ दबंगों द्वारा छेड़छाड़ करने एवं उसका विरोध करने पर आंखों में एसिड डालकर गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना की जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कड़े शब्दों में निंदा की है।  घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वे कांग्रेसी नेताओं के साथ जिला चिकित्सालय पहुंची और युवती के साथ मौजूद परिजनों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि युवती के साथ इस घिनौना कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए जिस स्तर की लड़ाई लड़नी होगी वह लड़ी जाएगी। जिला चिकित्सालय के बाद श्रीमती पाठक सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां पर उन्होंने एसपी धर्मराज मीणा से  मुलाकात करते हुए अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

मुख्यमंत्री को दौरे पर आना है पन्ना 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दो दिन बाद ही दौरे पर 24 सितम्बर को पन्ना आ रहे हैं। पूरा प्रशासन जब मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है उस समय ऐसी खौफनाक घटना होने पर प्रशासन की धड़कने भी बढ़ी हुई हैं। जिले के प्रशासनिक मुखिया संजय कुमार मिश्र व  पुलिस कप्तान धर्मराज मीणा आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचकर घटना पर मलहम लगाने का प्रयास किया है। उन्होंने पीड़िता की हरसंभव मदद व आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। बताया गया है कि पीड़िता की दोनों आँखों में एसिड पड़ने से उसको दिखाई नहीं दे रहा। जिला चिकित्सालय पन्ना के सिविल सर्जन डॉक्टर एल.के. तिवारी ने बताया कि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के आई हॉस्पिटल चित्रकूट के डायरेक्टर डॉ. वी.के. जैन से मेरी बात हो गई है, उन्होंने समुचित इलाज का भरोसा दिया है। आंखों के बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस के माध्यम से पीड़िता को चित्रकूट भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, इलाज की संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन करेगा।   

00000 

No comments:

Post a Comment