Wednesday, October 20, 2021

बुंदेलखंड के रियल हीरो महाराजा छत्रसाल की शौर्य गाथा पाठ्यक्रम में हो शामिल : बृजेंद्र प्रताप सिंह

  • क्षत्रिय महासभा के दशहरा मिलन समारोह में छत्रसाल वेब सिरीज़ बनाने  वाली टीम का हुआ सम्मान  

  • अपराजेय योद्धा महाराजा छत्रसाल इकलौते राजा जो अपने उद्देश्य में सफल हुए, नई पीढ़ी ले प्रेरणा

क्षत्रिय समाज के दशहरा मिलन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह। 

।। अरुण सिंह ।।   

पन्ना। हमने बचपन में महाराणा प्रताप व छत्रपति शिवाजी की शौर्य गाथा को पढ़ा है। इन महान योद्धाओं की तरह बुंदेलखंड के रियल हीरो महाराजा छत्रसाल की शौर्य गाथा भी पाठ्यक्रम में शामिल होनी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी इस अपराजेय योद्धा के पराक्रम व जीवन संघर्ष से परिचित हो सके। यह बात प्रदेश के खनिज मंत्री व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने क्षत्रिय महासभा जिला इकाई पन्ना द्वारा आयोजित भव्य दशहरा मिलन समारोह में कहीं। समारोह में महाराजा छत्रसाल वेब सिरीज़ बनाने वाली टीम व क्षत्रिय समाज सहित जिले की अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने क्षत्रिय समाज के युवा इकाई को भव्य समारोह के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राजस्थान में महाराणा प्रताप व महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी का नाम बड़े ही आदर व सम्मान से लिया जाता है। वहां का बच्चा-बच्चा इन महान विभूतियों से परिचित है। लेकिन महाराजा छत्रसाल जो बुंदेलखंड के रियल हीरो हैं, जिन्होंने अपने जीवन में 52 लड़ाइयां लड़ीं और विजय हासिल की। ऐसे पराक्रमी और दूरदर्शी योद्धा की शौर्य गाथा से नई पीढ़ी अनभिज्ञ है। यह देखकर दुख और कष्ट होता है। मंत्री श्री सिंह ने महाराजा छत्रसाल वेब सिरीज़ बनाने वाली टीम के अहम सदस्य मनु भाई पटेल, रमण भाई पटेल व महेश भाई पटेल का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अथक मेहनत और समर्पित भाव से महाराजा छत्रसाल की जीवन गाथा को सुंदर ढंग से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि मैं पन्ना ही नहीं समूचे बुंदेलखंड की ओर से इस टीम के सराहनीय प्रयासों को बधाई देना चाहूंगा। आपने धर्मगरु दिनेश एम पंडित के योगदान व पन्ना के प्रति उनके अगाध प्रेम के प्रति भी आभार जताया और कहा कि पन्ना के विकास में उनका सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहेगा, ऐसा हमें भरोसा है।

पन्ना में शिक्षा व पर्यटन विकास की अच्छी संभावनाएं  

खनिज मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में हीरा व पत्थर खदानें पन्ना में रोजगार का जरिया रही हैं। लेकिन मौजूदा समय जो हालात हैं, हमें पन्ना के विकास व रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार करना होगा। आपने कहा कि पन्ना में शिक्षा और पर्यटन विकास की अच्छी संभावनाएं हैं, इस दिशा में सार्थक पहल की जरूरत है। पन्ना टाइगर रिजर्व का पन्ना के विकास व रोजगार के सृजन में बेहतर उपयोग हो, हमें यह देखना है। इसके अलावा यहां के प्राकृतिक मनोरम स्थलों सहित मंदिरों व ऐतिहासिक महत्व की जगहों का सुनियोजित विकास करके पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पन्ना में खूबसूरत जंगल व अच्छा पर्यावरण है जो शिक्षा के लिए बेहतर माहौल प्रदान करता है। इसलिए हमें कोटा की तर्ज पर पन्ना को भी शिक्षा का हब बनाने के लिए सार्थक प्रयास करना होगा। इससे रोजगार के जहां नए अवसर पैदा होंगे वहीं नई पीढ़ी भी शिक्षित और योग्य बनेगी। आपने कहा कि यही दो ऐसे विकल्प हैं जिससे पन्ना का कायाकल्प हो सकता है। पन्ना के विकास हेतु हमें शिक्षा व पर्यटन विकास पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए भी हम प्रयासरत हैं, इसके लिए धर्म गुरु जी का सपोर्ट व मार्गदर्शन भी मिल रहा है। बिना इनके सपोर्ट व मार्गदर्शन के हम पन्ना को लिफ्ट नहीं कर सकते।

महाराजा छत्रसाल के नाम से हो खजुराहो एयरपोर्ट



क्षत्रिय महासभा जिला इकाई पन्ना के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परमार ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में पन्ना विधायक के रचनात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खजुराहो एयरपोर्ट महाराजा छत्रसाल के नाम पर होना चाहिए। छत्रसाल वेब सिरीज़ की आपने सराहना करते हुए समूची टीम को बधाई दी, जिनके अथक प्रयासों से महाराजा छत्रसाल की जीवन गाथा को समझने व जानने का अवसर जनमानस को मिला। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता व क्षत्रिय समाज के प्रमुख स्तंभ भास्कर देव बुंदेला ने भी संबोधित किया। आपने बुंदेली भाषा में बड़े ही रोचक ढंग से महाराजा छत्रसाल के बाल्यकाल व शौर्य गाथा के बारे में बताया। श्री बुंदेला ने बताया कि महाराजा छत्रसाल इकलौते ऐसे राजा हैं जो अपने शौर्य, पराक्रम और दूरदृष्टि के बलबूते अपने उद्देश्य को पूरा करने में कामयाबी हासिल की। अनजाने तथ्यों का खुलासा करते हुए आपने बताया कि मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के ग्रैंडफादर एक ऐसे इतिहासकार रहे हैं जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर महाराजा छत्रसाल की जीवन गाथा का तथ्यपरक लेखन किया है। कार्यक्रम को समर बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया और महाराजा छत्रसाल के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।

 तीन वर्ष के अथक प्रयासों से बनी वेब सिरीज़



महाराजा छत्रसाल पर बनी वेब सिरीज़ 3 वर्ष की अथक मेहनत व प्रयासों का प्रतिफल है। यह बात वेब सिरीज़ के निर्माता मनु भाई पटेल ने अपने उद्बोधन में कही। आपने बताया कि महाराजा छत्रसाल के बारे में उन्होंने पूरे 3 वर्ष तक खोज की है। मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के दादा जी द्वारा लिखित पुस्तक भी उन्होंने पढ़ी है। आपने बताया कि आज तक किसी ने हिस्ट्री पर ड्रामा नहीं बनाया, ऐसा पहली बार हुआ है। मनु भाई ने कहा कि इतिहास के पन्नों पर दबी हुई कहानियों को प्रकाश में लाना सहज नहीं था। मनु भाई ने बड़े गर्व से कहा कि महाराजा छत्रसाल मेरे हीरो हैं। छत्रसाल से बिगेस्ट मोटीवेटर आपको कहीं नहीं मिलेगा। महाराजा छत्रसाल की गौरव गाथा पूरे समाज को एकजुट होने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि हमारे रियल हीरो के बारे में पढ़ाया जाए ताकि युवा पीढ़ी प्रेरणा ले। इतिहास के पन्नों में जिन्हें दफना दिया गया है, उन विभूतियों को उभारने तथा आतताइयों को इतिहास के पन्नों से बाहर करने का काम अब होना चाहिए।

प्रणामी संप्रदाय के धर्मगुरु दिनेश एम पंडित ने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में कहा कि पन्ना से मैं क्यों जुड़ा हूं, यह मुझे भी नहीं पता लेकिन जुड़ा हूं। पन्नावासियों को अपना भाई मानता हूं। आपने कहा कि पन्ना में मेडिकल फैसिलिटी वर्ल्ड क्लास की हो, इसके लिए पन्ना का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होना चाहिए। आपने पन्ना को दिव्य भूमि बताया और कहा कि यहां का विकास होना चाहिए। समारोह में राजमाता दिलहर कुमारी, क्षत्रिय समाज के गणमान्य जनों व अन्य समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों सहित प्रणामी धर्मावलंबी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनु बुंदेला ने किया।

00000

No comments:

Post a Comment