Tuesday, November 30, 2021

कोविड का बच्चों में हुए असर पर हुआ मंथन

  • बच्चों पर कोविड के प्रभाव से मुक्ति पर बनी साझा रणनीति
  • कोविड के कारण बच्चों के अधिकारों का हुआ लगातार हनन  

पृथ्वी ट्रस्ट कार्यालय पन्ना में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का द्रश्य। 

पन्ना। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सन्दर्भ में बाल अधिकार विमर्श पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पृथ्वी ट्रस्ट कार्यालय पन्ना में बाल श्रम विरोधी एवं प्रसून संस्था के सहयोग से किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन कोविड के कारण बाल अधिकारों के हनन के सन्दर्भ में साथी संगठनो को मिलाकर  बच्चों के वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक ठोस रणनीति बनाने के उद्देश्य से किया गया। 

इस कार्यक्रम में पन्ना जिला की सामाजिक संस्थाओं और विभागों के साथ मिल कर बच्चों के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस आयोजन में जिले में कार्यरत एक दर्जन संस्थाओं के साथी शामिल हुए। लगातार कोविड के कारण बच्चों के अधिकारों का हनन हुआ है। इस स्थिति में बालश्रम वर्तमान परिपेक्ष में कोविड के कारण निर्मित परिस्थितियों से बच्चो के अधिकारों को सुनिश्चित करने कि दिशा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बच्चो से संपर्क के दौरान हमारे भी अनुभव रहे है कि बच्चो कि वंचितता बढ़ी है। ऐसे समय में सभी साथी संगठनो द्वारा मिलकर बच्चो के वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक ठोस रणनीति बनाने का प्रयास किया गया। जिससे बच्चो के अधिकारों को सुनिषित कर सके। इस कार्यक्रम के दौरान कोविड काल में बच्चो के सन्दर्भ में किए गए अध्ययन को साझा किया गया इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ग्रामीण पन्ना द्वारा मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना के सन्दर्भ में बताया गया कि जिन बच्चो के माता पिता एवं पालक कि मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है। ऐसे अनाथ बच्चो कि परिवरिस एवं शिक्षा, स्वास्थ्य के सन्दर्भ में 21 बर्ष कि उम्र तक सहयोग कि विवस्था कि गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रभावित परिवार के दो बच्चो को पांच- पांच रूपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता का प्रावधान है। जिससे ऐसे बच्चो को सहारा प्राप्त हो सके। कोविड कि परिस्थितियां  में नागर समाज के साथियों द्वारा बच्चो कि शिक्षा स्वास्थ्य एवं मानसिक प्रभाव से जुड़े अपने अपने अनुभवो को साझा किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रसून संस्था से प्रमोद, बचपन संस्था भोपाल से संजय सिंह, जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं पृथ्वी ट्रस्ट पन्ना से समीना यूसुफ, विकास संवाद से रामऔतार तिवारी, रविकांत पाठक, समावेस से शालिगराम, धरती संस्था से सोनम यादव, इन्विरोनिक्स ट्रस्ट से बर्षा पटेल, संकल्प संस्था से मनोज सिंह, समर्पित संस्था से विकास मिश्रा, दलित बुमेन फाइट संस्था से भानु सिंह शामिल हुए। 

00000 

No comments:

Post a Comment