Monday, November 22, 2021

व्यक्ति की पहचान पद से नहीं, बल्कि कार्य से होती है: मंत्री

  • बृजपुर पुलिस थाना में विद्यादान पुस्तकालय का मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया लोकार्पण
  • यहाँ लाइब्रेरी का संचालन पुलिस के सराहनीय प्रयास के साथ ही पुलिसिंग का नया स्वरूप

लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह। 

पन्ना। समाज में बदलाव और अपराध की रोकथाम के लिए शिक्षा जरूरी है। जाति और धर्म की बात करने के बजाय विचार में परिवर्तन की आवश्यकता है। व्यक्ति की पहचान पद से नहीं, बल्कि कार्य से होती है। उक्त उद्गार खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बृजपुर थाना परिसर में ई-लाइब्रेरी के लोकार्पण अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि बड़ी विचारधारा और सोच के साथ समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें। यहां लाइब्रेरी का संचालन पुलिस के सराहनीय प्रयास के साथ ही पुलिसिंग का नया स्वरूप है। विद्यादान सबसे बड़ा दान है। समाज की सेवा किसी भी क्षेत्र में कार्य कर की जा सकती है। मंत्री श्री सिंह ने अपराध की रोकथाम के लिए शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही और इस कार्य में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। थाना प्रभारी बख्त सिंह के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान कार्यक्रम किया जाएगा। रमखिरिया के नवोदय विद्यालय के बच्चों से भी मुलाकात करेंगे।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस का सृजनात्मक कार्य बच्चों के भविष्य और क्षेत्रवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। समाज में बदलाव के लिए ऐसे सकारात्मक प्रयासों की जरूरत है। यहां सुरक्षा और शिक्षा की भावना से प्रेरित होकर इस कार्य की शुरूआत की गई है। उन्होंने बृजपुर थाना को आदर्श थाना के रूप में स्थापित करने और आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिकायतो के निराकरण में बृजपुर थाना अव्वल है। नागरिकों के सुझाव पर और बेहतर कार्य करने का प्रयास होगा। ग्राम और नगर रक्षा समिति को अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।

मंत्री द्वारा कार्यक्रम के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा और गंगा बसोर का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सहित थाना स्टॉफ, आम नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

00000 

No comments:

Post a Comment