Monday, May 16, 2022

पन्ना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 12 अंत्तर्राज्यीय गाँजा तस्कर गिरफ्तार

  • आरोपियों के कब्जे से कुल 73.850 किलो ग्राम गाँजा बरामद 
  •  गाँजा सहित कुल 27 लाख 35 हजार रूपये का सामान जप्त



पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज 12 अंत्तर्राज्यीय गाँजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 73.850 किलो ग्राम गाँजा कीमती करीब 08 लाख 88  हजार रूपये, 01 वोलेरो कार कीमती करीब 7 लाख रूपये, 02 टाटा इण्डिगो कार कीमती करीब 11 लाख रूपये एवं 06 मोबाईल कीमती करीब 47 हजार रूपए सहित कुल करीब 27 लाख 35 हजार रूपये का सामान जप्त किया है। यह कार्यवाही थाना कोतवाली पन्ना, थाना अमानगंज एवं थाना बृजपुर की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की है जिसमें 12 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।  

मामले के संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदेही व्यक्ति अवैध रूप से अलग-अलग चार पहिया वाहनों से मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी कर ले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना, थाना प्रभारी अमानगंज एवं थाना प्रभारी बृजपुर के नेतृत्व में अलग –अलग पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त करने के हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गठित पुलिस टीमों की सहायता हेतु पुलिस सायबर सेल टीम को कार्यवाही में शामिल किया गया। पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बराछ तिराहा, बृजपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा लुरहाई तिगड्डा के पास पहाङीखेरा में तथा थाना अमानगंज क्षेत्रान्तर्गत टाईं मोङ के पास अमानगंज पवई रोड में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को दबोचा गया। 

पुलिस सायबर सेल पन्ना द्वारा मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग लगाई गई । थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बराछ तिराहा के पास पन्ना-अमानगंज रोड में चेकिंग के दौरान अमानगंज तरफ से एक बोलेरो वाहन क्रमांक रूक्क 17 ष्ट्र 8860 तेज रफ्तार से आता हुआ दिखा, जो पुलिस टीम को चकमा देकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्दी कर रोका गया। बोलेरो वाहन को चैक करने पर उसमे कुल 05 लोग बैठे थे। पुलिस टीम द्वारा सभी व्यक्तियो की विधिवत तलाशी लिये जाने के बाद, बोलेरो वाहन की भी विधिवत तलाशी ली गई तो वाहन के पिछले हिस्से मे ब्राउन टेप से बन्द किए हुए कई पैकेट दिखाई दिए, जो की मादक पदार्थ के थे। लगभग 01-01 किलो ग्राम के कुल 28 पैकेट मिले। पुलिस टीम द्वारा विधिवत 01 पैकेट खोल कर चैक किया गया जो पैकेट में गाँजा होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 28 पैकेट में कुल 27 किलो 500 ग्राम गाँजा कीमती करीब 03 लाख 30 हजार रूपये सहित प्रयोग किया गया वोलेरो वाहन कीमती करीब 07 लाख रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

इसी प्रकार थाना बृजपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा लुरहाई तिगड्डा के पास पहाङीखेरा मे वाहन चेकिंग लगाई गई थी। वाहन चेकिंग दौरान एक स्लेटी रंग की टाटा इंडिगो कार क्रमांक ङ्खक्च 30 हृ 0928 को घेराबन्दी कर रोका गया। वाहन को चैक करने पर कार में कुल 03 लोग बैठे थे, कार की डिग्गी में टैप से लिपटे हुए मादक पदार्थ के 23 पैकेट मिले। आरोपियों के कब्जे से कुल 22.350 कि.ग्रा. गाँजा कीमती करीब 02 लाख 67 हजार 600 रूपये सहित 01 स्लेटी रंग की टाटा इंडिगो कार कीमती करीब 5 लाख 50 हजार रूपए एवं 03 नंग मोबाईल कीमती करीब 15000 रूपए कुल सामग्री कीमती करीब 8 लाख 32 हजार 600 रूपये का जप्त किया जाकर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

इसी प्रकार थाना अमानगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा टाईं मोङ के पास अमानगंज पवई रोड में  वाहन चौकिंग लगाई गई थी। चेकिंग के दौरान पवई रोड तरफ से एक सिल्वर रंग की टाटा इण्डिका कार क्रमांक ङ्खक्च 30 त्र 0119 आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर रोका गया।  इसमें कुल 04 व्यक्ति बैठे थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 24 कि.ग्रा. गाँजा कीमती करीब 02 लाख 88 हजार रूपये सहित 01 सिल्वर रंग की टाटा इंडिगो कार कीमती करीब 5 लाख 50 हजार रूपए एवं 03 नंग मोबाईल कीमती करीब 32000 कुल सामान कीमती करीब 8 लाख 70 हजार रूपये का जप्त किया जाकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

उक्त तीनो प्रकरणों में गिरफ्तारशुदा सभी 12 आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो पन्ना जिले के अलावा म.प्र. के अन्य जिलो सहित छत्तीसगढ़,  उ.प्र., उड़ीसा, राज्य के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय हैं। इसके संबंध में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है । गिरफ्तारशुदा आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तीनो प्रकरणों में 5000-5000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है ।

00000 

No comments:

Post a Comment