Monday, May 23, 2022

तेज आंधी और बारिश ने पन्ना जिले में मचाई तबाही, एक बालिका की मौत

 

तेज आंधी की चपेट में आकर सड़क में गिरा पेड़ जिससे आवागमन बाधित रहा। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी की चपेट में आकर जहाँ सैकड़ों पेड़ धरासायी हो गए वहीं पेड़ों के गिरने से पन्ना-अजयगढ़ व पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग सहित अन्य कई मार्गों में आवागमन बाधित रहा। जिला मुख्यालय पन्ना में सिविल लाइन, कुंजवन, अस्पताल चौराहा, इंद्रपुरी कॉलोनी आदि जगहों में पेड़ गिरने से बिजली के खंबे और तार टूट गए जिससे घण्टों बिजली गुल रही। तेज आंधी के कारण कई घरों के जहाँ टीन व छप्पर उड़ गए वहीं एक 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अजयगढ थाना अंर्तगत ग्राम बहादुरगंज में तेज आंधी के दौरान शौचालय की छत में रखा पुराना दरवाजा नीचे गिरा जिसकी चपेट में बालिका किरण अहिरवार आ गई। गंभीर रूप से घायल बालिका को परिजनों ने अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया लेकिन बालिका की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रिफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचने पर चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत बालिका को मृत घोषित कर दिया। 


 जिला मुख्यालय पन्ना के अलावा जिले के ग्रामीण अंचलों में भी आंधी का तांडव दिखाई दिया। आंधी और बारिश के बाद भी विद्युत व्यवस्था तहस-नहस रही। जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलका कला के पास 33 केवी विद्युत लाइन के खंभे और तार टूटने के साथ ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गया।   अजयगढ़ एवं पन्ना के आसपास कई कच्चे घरों के छप्पर उडऩे की जानकारी सामने आई है। तेंदूपत्ता फड़ो में रखा तेंदूपत्ता तेज आंधी में दूर-दूर तक बिखर गया। कई फड़ों में तो तेंदूपत्ता के उडऩे की भी जानकारी मिली है। आज की इस बारिश और तेज आंधी से आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। 

00000 

No comments:

Post a Comment