- पन्ना जिले में 6 लाख 51 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 की घोषणा किये जाने के साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। पन्ना जिले में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा पंच-सरपंच पद के लिए दो चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में 25 जून को पन्ना एवं अजयगढ़ तथा द्वितीय चरण में 1 जुलाई को गुनौर, पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड में मतदान होगा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 6 लाख 51 हजार 786 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
10 मई को प्रकाशित पंचायत की अंतिम मतदाता सूची में 3 लाख 44 हजार 120 पुरूष मतदाता, 3 लाख 7 हजार 661 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाता शामिल हैं। पन्ना विकासखण्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 23 हजार 780 है। इनमें 65 हजार 429 पुरूष, 58 हजार 350 महिला और 1 अन्य मतदाता हैं। इसी तरह पवई में कुल 1 लाख 36 हजार 677 मतदाताओं में से 72 हजार 112 पुरूष और 64 हजार 565 महिला मतदाता, अजयगढ़ में 1 लाख 19 हजार 88 मतदाताओं में से 64 हजार 48 पुरूष, 55 हजार 39 महिला और 1 अन्य मतदाता, गुनौर में 1 लाख 41 हजार 269 मतदाताओं में से 74 हजार 310 पुरूष, 66 हजार 957 महिला और 2 अन्य मतदाता तथा शाहनगर विकासखण्ड में 1 लाख 30 हजार 972 मतदाताओं में से 68 हजार 221 पुरूष, 62 हजार 750 महिला और 1 अन्य मतदाता शामिल हैं।
7 हजार 417 पद के लिए होगा मतदान
पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत 1 हजार 341 पंच, 75 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान होगा। इसी तरह पवई विकासखण्ड में 1 हजार 434 पंच, 82 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए, अजयगढ़ विकासखण्ड में 1 हजार 171 पंच, 65 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए, गुनौर विकासखण्ड में 1 हजार 439 पंच, 80 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए तथा शाहनगर विकासखण्ड में 1 हजार 506 पंच, 84 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। कुल 15 जिला पंचायत सदस्य, 125 जनपद पंचायत सदस्य, 386 सरपंच और 6 हजार 891 पंच पद के लिए मतदान होगा।
गौरव दिवस का कार्यक्रम स्थगित
आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत पन्ना के गौरव दिवस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। गौरव दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि खनिज साधन एवं श्रम मंत्री और जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। आगामी समय में पन्ना का गौरव दिवस भव्य और पूर्ण गरिमामय रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तिथि की सूचना पृथक से जारी की जाएगी।
00000
No comments:
Post a Comment