सामग्री के साथ मतदान केन्द्र के लिए रवाना होते मतदान दल। |
पन्ना। नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत प्रथम चरण में बुधवार, 6 जुलाई को नगर पालिका परिषद पन्ना सहित नगर परिषद अजयगढ़, देवेन्द्रनगर और ककरहटी में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए सभी चार निकायों में कुल 112 मतदान केन्द्र निर्धारित हैं। मतदाता नगर पालिका परिषद पन्ना के 66, अजयगढ़ के 16 और देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी के 15-15 मतदान केन्द्रों पर मतदान कर सकेंगे।
नगरीय निकाय पन्ना में पार्षद पद के चुनाव के लिए 26 वार्ड में 114 अभ्यर्थी, अयजगढ़ के 14 वार्ड में 66 अभ्यर्थी, देवेन्द्रनगर के 15 वार्ड में 65 अभ्यर्थी और ककरहटी के 15 वार्ड में 51 अभ्यर्थी हैं। नगरीय निकाय पन्ना के वार्ड क्रमांक 01 एवं 19 तथा अजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद पद का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ है।
ईव्हीएम से होगा मतदान
नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत पार्षद पद का चुनाव ईव्हीएम से होगा। ईव्हीएम में नगर पालिका परिषद पन्ना के पार्षद के लिए पीले रंग का और अजगयगढ़, देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी नगर परिषद पार्षद पद के लिए नीले रंग का मतपत्र निर्धारित है। सभी चार निकायों के मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए एक-एक बैलेट यूनिट रहेगी। मतदाताओं को मतदान के लिए बैलेट यूनिट में अंतिम अभ्यर्थी के नीचे नोटा का विकल्प भी मिलेगा। मतदाता आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों में से किसी एक उपयोग मतदान के लिए कर सकेंगे।
आदर्श मतदान केन्द्र
प्रथम चरण के मतदान के लिए चार नगरीय निकायों में 7 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। नगर पालिका पन्ना अंतर्गत शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय, टाउन हॉल और नगर पालिका कार्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह अजयगढ़ में शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, देवेन्द्रनगर में शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय और ककरहटी में शासकीय कन्या हाई स्कूल के कक्ष क्रमांक 1 और 3 में स्थापित मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
मतदान के लिए मिलेगा अवकाश
मतदान दिवस पर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा। नगरीय निकाय क्षेत्र के प्रतिष्ठान और संस्थान में कार्य करने वाले कर्मचारियों को मतदान के लिए कार्य स्थल पर चार घण्टे देरी से आने अथवा चार घण्टे जल्दी जाने या बीच में चार घण्टे अनुपस्थित रहने की अनुमति भी मिलेगी।
मतदान दल सामग्री के साथ पहुंचे मतदान केन्द्र
नगरीय निकाय चुनाव संपन्न करवाने के लिए नियुक्त मतदान दल मंगलवार को सुबह निर्धारित स्थल से सामग्री प्राप्त कर वाहनों द्वारा मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। सामग्री वितरण स्थल पर अधिकारियों की मौजूदगी में सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
00000
No comments:
Post a Comment