Saturday, July 23, 2022

गांव में एक माह से बिजली नहीं, नल जल योजना ठप्प

  •  बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे पाली विजवारा के लोग 
  •  सीएम हेल्पलाइन में भी की थी शिकायत, नहीं हुआ निराकरण

बिजली व पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण आवेदन लेकर पहुंचे बिजली विभाग के दफ्तर। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। गांव में पिछले एक माह से बिजली बंद है, जिससे नल जल योजना भी ठप्प हो गई है। ऐसी स्थिति में गांव के लोग बारिश का दूषित और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। मामला पन्ना जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रहुनिया के पाली विजवारा गांव का है। यहां के गरीब आदिवासी एक माह से समस्या के निराकरण हेतु भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

मंगलदीन आदिवासी ने बताया कि हमने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी, तो उन्होंने कहा कि पहले आप लोग बिजली विभाग जाएं वहां पर शिकायत करें। बिजली और पानी की समस्या से परेशान गांव के 14 लोग किराए के आटो से आज पन्ना आए और इंद्रपुरी कालोनी स्थित स्वयंसेवी संस्था समर्थन के ऑफिस में पहुंचकर समस्या के निराकरण का आवेदन लिखवाया। फिर उन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर में जाकर समस्या के समाधान बाबत आवेदन दिया है। दशरथ गोंड़ ने बताया कि हम लोग गरीब हैं, इसलिए जहां जाते हैं वहीं से दुत्कार कर भगा दिया जाता है। ऑटो का किराया 14 सौ रुपया लगाकर पन्ना हम इस आशा से आए हैं कि समस्या दूर हो जाएगी।


रम्मू खैरवार ने बताया कि किसी तरह पैसा जोड़कर ऑटो से हम लोग आए हैं, दिन भर की मजदूरी का अलग नुकसान हुआ है। हम लोग पावर हाउस वाले कार्यालय में जब पहुंचे तो वहां पर बाबू राजेश वर्मा ने अच्छा व्यवहार नहीं किया। उसने डांटते हुए कहा कि आज ही पहले बिजली का बिल जमा करो। यह पूछने पर कि बिजली कब आएगी कोई जानकारी नहीं दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि कनिष्ठ यंत्री बागरी मैडम ने जरूर हमसे सज्जनता पूर्वक बात की और समस्या के समाधान का भी आश्वासन दिया है।

कुंआ में बारिश का भरा यही दूषित पानी पीते हैं ग्रामवासी। 

पन्ना पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि गांव में 2 हैंडपंप हैं, लेकिन दोनों खराब पड़े हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से हैंडपंप सुधरवाने का अनुरोध गांव के लोगों ने किया था, लेकिन विभाग ने हैंडपंप इसलिए नहीं सुधरवाया क्योंकि यह गांव नल जल योजना में शामिल है। टोंटी वाले नलों से बिजली न रहने के कारण पानी आता नहीं और हैंडपंप भी बिगड़े पड़े हैं। ऐसी स्थिति में दूषित बारिश का पानी पीना हमारी मजबूरी है।

गांव के 22 घरों में है बिजली कनेक्शन 



जिला मुख्यालय पन्ना से 25 किलोमीटर दूर घने जंगलों से घिरे इस गांव में बिजली का कनेक्शन 22 घरों में है। रम्मू खैरवार ने बताया कि हम हर महीने बिजली का बिल जमा करते हैं। सिर्फ चालू माह का सौ-सौ रुपया बकाया है, फिर भी बिजली ठीक नहीं की जा रही है। दिन ढलते ही गांव घनघोर अंधेरे में डूब जाता है, जिससे हर समय जहरीले कीड़ों व जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। शिकायती आवेदन देने के लिए पाली विजवारा गांव से 14 लोग आटो से पन्ना आए थे। इनमें रम्मू खैरवार, सज्जन, गया, मान सिंह, निरपत सिंह, भज्जू, दशरथ, मंगलदीन, शिवराम, सुखलाल, भूरा, धुरिया, खित्तू व हक्का शामिल रहे।

00000

No comments:

Post a Comment