Monday, August 29, 2022

जंगल से भटककर घर में घुसा अजगर का बच्चा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

  • वनपरिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत ग्राम गहलोत पुरवा का मामला 
  • 8 फिट लंबा और 10 किलो वजनी था अजगर का यह बच्चा



।। अरुण सिंह ।। 

पन्ना। बाघों के लिये प्रसिद्ध पन्ना जिले के जंगलों में वनराज सहित विविध प्रकार के मांसाहारी व शाकाहारी वन्य जीव प्रचुर संख्या में पाये जाते हैं। पन्ना के घने जंगलों में रंग-बिरंगे पक्षियों के अलावा विभिन्न प्रजाति के सर्पों का भी भरा-पूरा और समृद्ध संसार है। बेहद जहरीले कहे जाने वाले किंग कोबरा व रसेल बाइपर सहित भारी भरकम अजगर भी पन्ना के जंगलों में अक्सर नजर आते हैं । सोमवार 29 अगस्त को अजयगढ़ क्षेत्र के गाँव गहलोत पुरवा में तक़रीबन 8 फ़ीट लम्बा अजगर का बच्चा एक घर में घुस गया। जिसे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। 

उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम में जंगल से लगे ग्रामों में विषैले सांप जहाँ अक्सर ही दिखाई देते हैं वहीं गुहेरा जैसे वन्य जीव भी जंगलों से निकलकर घरों व खेतों की ओर रुख करते हैं। जिससे इस मौसम में सर्प दंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं। आमतौर पर जंगल में ही पाये जाने वाले विशालकाय सांप अजगर भी यदाकदा भटककर जंगल से लगे आसपास के ग्रामों में पहुँच जाते हैं। ऐसा ही वाकया अजयगढ़ थाना एवं वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत ग्राम गहलोत पुरवा निवासी गोरे पाल के मकान में देखने को मिला। यहाँ आज 29 अगस्त को लगभग 8 फिट लंबा और 10 किलो वजनी अजगर का बच्चा घुस गया। घर के लोगों की नजर जब इस लम्बे सांप पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन घर में सांप निकलने की सूचना वन महकमे के कर्मचारियों को दी गई फलस्वरूप फारेस्ट रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर अजगर के बच्चे को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।  

रेस्क्यू टीम के सदस्य तथा हर तरह के साँपों को पकड़ने में माहिर मन्नान खान ने बताया कि यह अजगर अभी छोटा बच्चा है। वयस्क होने पर कुछ सालों बाद अजगर का यह बच्चा 15 से 20 फिट तक लंबा और 100 किग्रा से भी अधिक वजन का हो सकता है। मन्नान खान के मुताबिक अजगर सांप विषैला नहीं होता। यह अपने शिकार को पकड़कर सीधे निगल जाता है। गहलोत पुरवा गांव के इस घर में यह जंगल से भटक कर पहुंचा होगा जिसे सूचना मिलते ही रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। 

00000 

No comments:

Post a Comment