Thursday, August 25, 2022

जिला पंचायत जल संरक्षण के लिए संकल्पित, जिला को बनायेगे पानीदार

  • पानी के एक-एक बूॅंद बचाना हमारा कर्तव्य: संतोष यादव
  • दो दिवसीय जल एवं स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित 

पानी की एक एक बूंद बचाने का संकल्प लेते हुए कार्यशाला के प्रतिभागी। 

पन्ना। जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम का क्रियान्वयन समर्थन संस्था डब्लू.एच.एच के सहयोग से कर रही है। यह कार्यशाला कलेक्टर के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में अंतर्विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थिति रहे। कार्यशाला के समापन सत्र में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि पानी की एक एक बूंद हमें बचानी होगी। उन्होने बताया कि हमने अपने घर में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग बनाया हुआ है। जहां हमारा बोर पहले सूख जाता था वहीं आज पानी बारह महीने मिल रहा है। सभी से चर्चा करते हुए उन्हाने कहा जिला पंचायत के सभी सदस्य आपको सहयोंग करेगे। हम लोग घर घर पानी एवं नल कनेक्सन के लिये काम करते हुए पानी के संरक्षण पर काम करेगे। पानी की कमी कभी नही आने देगे। 

समाज सेंवी महेन्द्र विद्वार्थी ने कहा कि  हम सबकी जिम्मेदारी है की हम अपने जल विरासत को बचाकर रखें। अभी से इस काम को करेगे ताकि जल संकट न आने पाये। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री अवस्थी जी ने आज जल जीवन मिशन के तकनीकी पक्ष को बहुत ही सरल शब्दो में प्रतिभागियों को बताया। जिला पंचायत से साक्षी टेकाम ने कहा कि  हमें सभी के सहयोग से जिले के इंडीकेटर को बेहतर करना होगा। अशीष विश्वास ने कहा कि  हमारा काम है कि हम सिस्टम को बेहतर बनाने में सहयोग करें ताकि गांव आत्मनिर्भर बनें। जिले में महीने में कराड़ो रूपये का जल कर आ सकता है हमें सही मोवालाईजेशन की आवश्यकता है। जब एक गांव से मोवाईल कम्पनी करोड़ों रूपये कमा सकती है तो हम अपना जल व्यवस्था का सिस्टम क्यों नही चला सकते। पूरी सम्भावना है और चल कर रहेगा हम आत्म निर्भर होगे ।


कार्यक्रम में  42 प्रतिभागी विभन्न विभागो से उपस्थिति रहे । स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम,अटल भूजल, विराट संस्था, परमार्थ , पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, जलसंसाधान विभाग ,आजिविका मिशन की टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया। जल संकल्प से ईरादा मजबूत होता है - हम किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये पूरे मन से लगते है उसमें आस्था होती है तो सफलता मिलता है। घर घर जल संकल्प  से ही हम अपने मिशन को पूरा करने में सफल होगे । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना रजे , जिला पंचायत उपाध्यक्ष  एवं अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकार अशोक चतुर्वेदी जी के साथ सभी प्रतिभागीयिो ने जल संरक्षण का संकल्प लिया ।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन   

जिले में जल जीवन मिशन के  क्रियान्वयन में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की भूमिका को रेखंकित करते हु जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि समिति नियमित काम की निगरानी करके जिले के सभी सांकेतांक को वेहतर करने में कोई कसर नही छोड़ेगी। कार्यशाला में समूह अभ्यास से निकले महत्वपूर्ण गैप को पूरा करने के लिये रिपोर्ट जिला जल एवं स्व्च्छता को सौपी जायेगी जिस पर आगे सब मिलकर काम करेगे।

समर्थन संस्था के अंकुर पाण्डेय ने कार्यशाला से निकले विन्दुओ को सभी के समक्ष रखा एवं आगे उस पर एक्शन प्लान बनाकर काम करने की बात कही। क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र तिवारी ने कहा कि  जल एवं स्वच्छता  हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, हमारी पूरी टीम इस मिशन के प्रति समर्पित है। हमारे साथ जल मित्र का पूरा केडर है जों मिशन के लिये समर्पित है। लगातार प्रयास से हम जल श्रोतों को सतत बनाये रखने एवं जिले के प्रत्येक ग्राम का वाटर  बजट तैयार कर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

00000 

No comments:

Post a Comment