Tuesday, November 8, 2022

बुंदेलखण्ड स्तरीय दिवारी प्रतियोगिता का पन्ना जिले में हुआ भव्य आयोजन

  •  इस अनूठी प्रतियोगिता में बड़ोखर खुर्द ने जीता प्रथम पुरस्कार
  •  प्रतियोगिता में 16 टीमों ने लिया भाग, उमड़ा दर्शकों का सैलाब 


पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में 7 नवंबर 2022 को अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम तरोनी के ठाकुर बाबा की तलैया में बुंदेलखंड स्तरीय दिवारी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अनूठी प्रतियोगिता का आनंद लेने दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीमों सहित जिले से लेकर नेशनल लेबल तक की टीमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लेकर दिवारी नृत्य, लाठी घाई एवं कुलांटी और शारीरिक करतबों की प्रस्तुतियां दीं। 

प्रतियोगिता में टीमों के द्वारा एक से बढ़कर एक करतब प्रस्तुत किए गए, जिसमें बांदा बड़ोखर खुर्द की टीम ने अजब-गजब करतबों का प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार चांदी की शील्ड एवं 21 हजार नगद इनाम प्राप्त किया। बिलाही अजयगढ़ टीम को द्वितीय पुरस्कार में 12100 रुपये नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया।  इसी प्रकार कीरतपुर की टीम को तृतीय पुरस्कार 7100 रुपये नगद व शील्ड से नवाजा गया। अन्य टीमों को हनुमंत प्रताप सिंह उर्फ रजउ राजा के द्वारा ग्यारह-ग्यारह सौ रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई एवं कमेटी की ओर से मेडल से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में शारीरिक करतब का प्रदर्शन करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। पन्ना जिले में पहली बार आयोजित हुई इस अजब-गजब अनूठी प्रतियोगिता के 25 हजार से अधिक दर्शक शाक्षी बने। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम के साथ-साथ कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी एवं इंजी अजय तिवारी, आयोजक मण्डल और निर्णायक मण्डल की सराहना की। कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों सहित दर्शकों में भी भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम समापन के दौरान तरौनी से अजयगढ़ और सिंहपुर मार्ग काफी देर तक जाम रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अजयगढ़ थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर और धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी अपने बल के साथ उपस्थित रहे।

00000 

No comments:

Post a Comment