Friday, October 27, 2023

दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया : मुख्यमंत्री

  • पन्ना पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष 
  • जिले की तीनों सीटों के प्रत्याशियों का जमा कराया नामांकन पत्र 
  • मुख्यमंत्री ने रोड शो करके नुक्कड़ सभा को भी किया सम्बोधित 

भाजपा प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र जमा कराने जाते मुख्यमंत्री साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना।  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चित्रकूट जाने से पूर्व आज सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से पन्ना पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए पन्ना जिले की तीनों विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, प्रहलाद लोधी पवई व राजेश वर्मा गुनौर के नाम निर्देशन पत्र जमा कराया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बीडी शर्मा भी मौजूद रहे।  

नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा संयोजित ढंग से विधानसभा चुनाव के प्रचार में लग गई है।  हम विकास व जन कल्याण के कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन इस बार दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ जी को ही पीस दिया है। श्री चौहान ने यहाँ पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस में लगातार चक्कियां चल रही हैं। श्री कमलनाथ टिकट कटने वाले प्रत्याशियों से कह रहे थे कि वे जाकर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के कुर्ते फाड़ें। लेकिन कमलनाथ के सभी समर्थकों के टिकट कटवाकर दिग्विजय सिंह अब श्री कमलनाथ के ही कुर्ते फटवा रहे हैं। उनकी चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया।   

अपने अल्प प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा प्रत्याशियों के साथ शहर में रोड शो भी किया, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। उन्होंने शहर के गांधी चौक में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि दिल में हाथ धर के बताओ कि पन्ना के विकास के लिए जो काम बीजेपी ने किया वह कांग्रेस ने किया क्या ? पन्ना में मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज व डायमंड पार्क खुलेगा ऐसा कभी सोचा था क्या ? मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना में जुगल किशोर लोक का निर्माण होगा तथा महाराजा छत्रसाल की स्टेचू भी लगेगी।  हमारा लक्ष्य प्रत्येक परिवार को एक रोजगार देने का है। फर्सी पत्थर व हीरा खदानों की बाधा दूर कर जनता के सपने को साकार करेंगे। पर्यटन विकास के मामले में पन्ना आगे बढ़े, रोजगार के नए-नए अवसर बने इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि  गरीब परिवारों के जो लोग कच्चे घरों में रहते हैं, उन्हें पक्का मकान दिया जायेगा। लाड़ली बहनों को चूल्हा न फूंकना पड़े इसलिए उन्हें रसोई गैस 450 रुपये में मिलेगा। 

00000 

भक्ति रस में सराबोर हुआ मंदिरों का शहर पन्ना

  • प्राचीन खेजड़ा मंदिर से दिव्य रथ में निकली श्री जी की भव्य सवारी
  • नगरवासियों ने शोभा यात्रा का किया स्वागत, गरबा नृत्य की रही धूम

पन्ना के प्राचीन खेजड़ा मंदिर से निकली श्री जी की भव्य सवारी तथा भक्ति रस में सराबोर नाचते गाते श्रद्धालुओं की टोलियां

पन्ना। प्रणामी धर्मावलम्बियों की आस्था और श्रद्धा के केंद्र मंदिरों के शहर पन्ना की छटा गुरुवार की शाम से देर रात्रि तक देखते ही बन रही थी। भक्ति रस में सराबोर नाचते और गाते श्रद्धालुओं की टोलियां गत सायं जब प्राचीन खेजड़ा मंदिर से श्री जी की भव्य सवारी के साथ निकलीं तो समूचा नगर भी भक्ति रस में डूब गया। यह अनूठा आयोजन हर साल दशहरे के तीसरे दिन होता है जिसमें सद्गुरू के सम्मान का प्रतीक कही जाने वाली श्री प्राणनाथ जी की दिव्य सवारी (शोभा यात्रा) खेजड़ा मंदिर से बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ निकलती है। अन्तर्राष्ट्रीय शरदपूर्णिमा महोत्सव के धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में इस शोभा यात्रा का खास महत्व है। क्योंकि यह शोभा यात्रा सद्गुरु के प्रति आदर, सम्मान और अहोभाव प्रकट करने का पुनीत अवसर होता है जिसमें दूर-दूर से आये सुन्दरसाथ (श्रद्धालु ) भक्ति भाव में डूबकर शामिल होते हैं।        

गुरुवार को खिजड़ा मंदिर से निकली इस एैतिहासिक सवारी में श्रीजी की मनमोहक शोभायात्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, जिसकी एक झलक पाने के लिये श्रद्धालु बेताब दिखे।  इस बार अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालु सुंदर साथ शोभायात्रा में शामिल रहे जिनमें सर्वाधिक नेपाल देश के सुंदर साथ देखे गए। पन्ना नगर के लोगों को भी इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा का इंतजार रहता है और  जिसका नगरवासियों द्वारा जगह - जगह स्वागत व आरती की जाती है।   

प्रणामी सम्प्रदाय के आस्था का केन्द्र अति प्राचीन खेजड़ा मंदिर से सोमवार शाम पांच बजे से अखंड मुक्तिदाता महामति प्राणनाथ जी की सवारी जब निकली तो एैसा लगा मानो सभी सन्त मनीषी विविध रूप धारण कर इस सवारी की शोभा बढ़ा रहे हों। दिव्य रथ पर सवार श्रीजी तथा धर्मगुरू इस भव्य सवारी की धर्म निष्ठां व भक्तिभाव के साक्षी बने। श्री जी की इस दिव्य सवारी का नगर के निवासियों ने जहाँ तहेदिल से स्वागत किया वहीं प्रणामी धर्म के स्थानीय अनुनायियों ने जगह-जगह श्री जी की आरती उतारकर पुण्य लाभ लिया। 

सद्गुरू के सम्मान का प्रतीक है तेरस की सवारी

अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव के दौरान पन्ना नगर में सैकड़ों वर्षों से लगातार श्री जी की सवारी भव्य स्वरूप के साथ निकाली जाती है। इस सवारी का आयोजन पहली बार बुन्देलखण्ड केशरी महाराजा छत्रसाल जी ने किया था। सद्गुरू के सम्मान का प्रतीक कही जाने वाली इस तेरस की सवारी को लेकर मान्यता है कि जब बुन्देलखण्ड को चारों तरफ से औरंगजेब के सरदारों ने घेर लिया था तब महामति श्री प्राणनाथ जी ने महाराजा छत्रसाल को अपनी चमत्कारी दिव्य तलवार देकर विजयश्री का आर्शीवाद दिया था और कहा था कि हे राजन जब तक तुम अपने दुश्मनों को धूल चटाकर नहीं आ जाते तब तक मैं इसी खेजड़ा मंदिर में ही रूकूंगा। तेरस को जब महाराजा छत्रसाल अपने दुश्मनों पर फतह हासिल कर लौटे तो अपने सद्गुरू महामति प्राणनाथ जी को पालकी में बिठाकर अपने कंघों का सहारा देकर श्री प्राणनाथ जी मंदिर में स्थित गुम्मट बंगला जिसे ब्रम्ह चबूतरा भी कहते हैं में लाए थे।  जिसके प्रतीक स्वरूप तभी से यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है।

तीन किलोमीटर तक की यात्रा में सात से आठ घंटे का समय लग जाता है

श्री खेजड़ा जी मंदिर से निकली श्री जी की सवारी को श्री प्राणनाथ जी मंदिर की कुल तीन किलोमीटर तक की यात्रा में सात से आठ घंटे का समय लग जाता है। धार्मिक व एैतिहासिक महत्व की इस विशाल शोभायात्रा में पन्ना नगर वासियों ने भी पूरे उत्साह व भक्ति भाव के साथ बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। रथ में सवार श्री जी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों सड़क के किनारे खड़े रहे। सवारी के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह श्री जी की आरती उतारी व फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया साथ ही शोभा यात्रा में सम्मिलित सुन्दरसाथ को मिठाइयां बांटी गईं।

00000 


Friday, October 13, 2023

80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा

  • एक बार पोस्टल बैलेट जारी होने के बाद संबंधित मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर नहीं कर सकेगा वोट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक कर दिए निर्देश


भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री राजन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा के विकल्प को चुनने के लिए निर्धारित फॉर्म 12 डी के वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, बसंत कुर्रे, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित थे।

श्री राजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसे पात्र मतदाताओं को फॉर्म 12 डी का वितरण बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से करायें। साथ ही श्री राजन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाता, 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांग मतदाता या अत्यावश्यक सेवाओं में संलग्न मतदाता के नाम से पोस्टल बैलेट जारी हो गया है, तो फिर वह किसी भी मतदान केंद्र में जाकर मतदान नहीं कर सकेगा।

श्री राजन ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि एवं मृत मतदाताओं के नाम न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। जिन मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हैं, उनके ईपिक कार्ड वितरित कराएं जाएं। सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिन मतदान केंद्रों पर निर्धारित संख्या से अधिक मतदाता हो उन मतदान केंद्रों पर नियमानुसार आवश्यक बूथ बनाए जाने का प्रस्ताव समय पर भेजें। ऐसे मतदान केंद्रों को मतदाता की सुविधा के लिए दो भागों में विभक्त किया जाए और सहायक मतदान केंद्र उसी परिसर में या निकटवर्ती भवन में ही बनाया जाए। प्रदेश में होने वाले किसी भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजनीतिक उपयोग कतई न किया जाए। प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई, फरार आरापियों, ईनामी आरोपियों की कार्रवाई में गति लाई जाए।

सी-विजिल एप के माध्यम से नागरिक कर सकेंगे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

श्री राजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिए सी-विजिल एप बनाया गया है। कोई भी नागरिक सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। नागरिक स्मार्ट मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप को डाउनलोड कर सकता है। 100 मिनट में शिकायत का निराकरण किया जाएगा। श्री राजन ने कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सी-विजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

सुविधा पोर्टल से आए आवेदनों को समय सीमा में करें निराकरण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में व्यक्तिगत विवरण की ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि के लिए एक वैकल्पिक सुविधा प्रदान की है। उम्मीदवारों के लिए यह सुविधा निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल के माध्यम से मिलेगी। इसके लिए उम्मीदवार को पंजीयन करना होगा और मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ लॉगिन करना होगा। यह सुविधा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में उपलब्ध है। अभ्यर्थी नामांकन पत्र और शपथ पत्र में अपने व्यक्तिगत विवरण की जानकारी दे सकते हैं। उम्मीदवारों की जमानत राशि के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी सुविधा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है। सुविधा पोर्टल के माध्यम से आने वाले आवेदनों का भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी समय सीमा के अंदर समाधान करेंगे।

00000


Monday, October 9, 2023

पन्ना में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष का मतदाता सूची से नाम गायब !

मतदाता सूची से नाम गायब होने पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह व अन्य नेता। 

पन्ना।  चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।  पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका नाम मतदाता सूची से गायब कराया गया है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया है तथा मामले की जांच कराई जाकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। 

जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष ने सोमवार को दोपहर 2 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है।  आपने बताया की नगरीय निकाय के चुनाव में नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक 11 राघवेंद्र वार्ड में 873 क्रमांक पर निर्वाचक नामावली में उनका नाम दर्ज था। उन्होंने नगरीय निकाय के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग भी किया था। लेकिन विधानसभा निर्वाचन हेतु तैयार कराई गई मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है, उन्होंने इसे भाजपा की सुनियोजित साजिश बताया है। कांग्रेस नेता दिव्या रानी सिंह ने मामले से जिला निर्वाचन अधिकारी / कलेक्टर पन्ना को अवगत कराने के साथ ही आज उन्हें आवेदन पत्र भी सौंपा है। आवेदन पत्र में उन्होंने निर्वाचन नामावली में उनका नाम शामिल किए जाने का अनुरोध किया है। 

मालूम हो कि कांग्रेस नेता दिव्या रानी सिंह पन्ना के प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं तथा पन्ना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकट की भी वे प्रबल दावेदार हैं। इन परिस्थितियों में उनका नाम मतदाता सूची से गायब होना अनेकों सवालों को जन्म देता है। दिव्या रानी सिंह का नाम मतदाता सूची से कैसे व किन परिस्थितियों में काटा गया, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

00000 

Sunday, October 8, 2023

मिलिए पन्ना की होनहार बेटी से, जो चाहती है किसानों की जिंदगी में आए खुशहाली

  • खेती किसानी और गांव हमारी पहचान है। सही अर्थों में गांव की प्रगति तभी होगी जब किसान खुशहाल हो। पन्ना की बेटी 22 वर्षीय रितु द्विवेदी की तमन्ना भी यही है, इसलिए उसने कृषि वैज्ञानिक बनने की कठिन राह चुनी है। चुनौतियों के बीच लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा इस बेटी में है, इसलिए उम्मीद है कि यह कुछ बेहतर करेगी जिससे किसानों की जिंदगी आसान बनेगी।


पन्ना की यह होनहार बेटी रितु कृषि स्नातक है और अब पीजी करने के बाद कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। मौजूदा दौर में जब गांव और छोटे शहरों से निकलकर अनेकों बेटियां अपनी योग्यता, क्षमता और काबिलियत की दम पर आगे बढ़ रही हैं, तो हर किसी को गर्व का अनुभव होता है। बेटियां अब चूल्हा चौका के साथ ही वह सब काम भी पूरी दक्षता व कौशल से कर रही हैं, जो उनके लिए पहले कभी मुमकिन नहीं था। बेटियां अब अपने जुनून जज्बे और दृढ़ इच्छा शक्ति के बलबूते अपनी किस्मत खुद लिख रही हैं। ऐसी ही एक प्रतिभाशाली बेटी रितु द्विवेदी है, जिसने डॉक्टर व इंजीनियर बनने के बजाय कृषि वैज्ञानिक बनने की ठानी है। ताकि वह किसानों की मदद कर उनकी कठिन जिंदगी में खुशहाली के रंग भर सके।

पन्ना शहर की इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय रितु द्विवेदी बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रही है। इस होनहार बेटी ने 12वीं तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना से प्राप्त की। इसके बाद रितु ने जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से कृषि स्नातक की डिग्री हासिल की। इस प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान रितु ने खेती किसानी व किसानों की समस्याओं को न सिर्फ निकट से देखा अपितु समझने का प्रयास भी किया। इस दौरान इस बेटी ने यह ठान लिया कि वह खेती किसानी को सुगम बनाने के लिए काम करेगी। रितु का पसंदीदा विषय एग्रोनॉमी (सस्य विज्ञान) है, जिस पर वह पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद रिसर्च करना चाहती है।



अपनी इस अभिलाषा को पूरा करने के लिए रितु ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के पीजी कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल हुई। इस कठिन परीक्षा में यह बेटी न सिर्फ़ कामयाब हुई अपितु अखिल भारतीय स्तर पर 16वीं रैंक हासिल की। बेटी की कामयाबी से उसके पिता उम्मेद द्विवेदी व मां शांति द्विवेदी बेहद खुश हैं, पन्ना शहर के लोग भी इस बेटी का हौसला बढाकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। रितु का कहना है कि वह कृषि वैज्ञानिक बनकर किसानों की उन्नति और बेहतरी के लिए काम करना चाहती है। 

रितु बताती हैं कि गांव का किसान छोटी-छोटी चीजों और सुविधाओं के लिए संघर्ष करता है। खेती किसानी अभी भी लाभ का धंधा नहीं बन सका है। उन्हें उनकी मेहनत का फल जो मिलना चाहिए उससे वे वंचित रहते हैं। किसानों की कठिनाई व परेशानी से जब मैं रूबरू हुई तो मेरे मन में यह ख्याल आया कि क्यों ना खेती किसानी में उपयोग होने वाली तकनीक को सस्ता और अच्छा बनाया जाए। ऐसी तकनीक जिससे सेहत भी सुधरे और खुशहाली भी आये। रितु बताती हैं कि मिट्टी और पानी सेहत को सुधार कर हम अपनी सेहत की भी रक्षा कर सकते हैं। इस दिशा में बहुत कुछ करने की जरूरत है। 


रितु आगे बताती हैं कथित आधुनिक खेती जिसमें रसायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों का अधाधुंध उपयोग होता है, उससे मिट्टी की सेहत बिगड़ रही है। हमें इस समस्या पर गंभीरता से विचार करना होगा और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए काम करना होगा। जहर मुक्त खेती आज सबसे बड़ी जरूरत है, ताकि देशवासियों को खाने के लिए पौष्टिक गुणों से भरपूर अनाज व सब्जियां मिल सकें।

00000