Thursday, March 27, 2025

पन्ना पुलिस ने सायबर अपराध में लिप्त गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियो द्वारा 40 म्यूल बैंक खातो के माध्यम से लगभग 02 करोड़ रूपये की राशि का किया गया लेन-देन
  • ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर शातिर आरोपी खाता खुलवाने के लिए करते थे राजी 

आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने सायबर अपराध में लिप्त गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो द्वारा पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न लोगों के नाम पर खुलवाये गये करीब 40 म्यूल बैंक खातो के माध्यम से लगभग 02 करोड़ रूपये की राशि का लेन-देन किया गया है। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल कीमती करीब 40 हजार रूपये के जप्त किये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस. थोटा ने आज सायं आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि ग्रामीण अंचल में निवासरत भोले-भाले लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर उन खातों का उपयोग साइबर अपराधों में करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने फरियादी राजीलाल गौड़ पिता देवीदीन गौड़ 35 वर्ष, निवासी ग्राम रमखिरिया के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पन्ना में एक खाता खुलवाया। दो दिन बाद बैंक से उसे खाता संख्या 60513341259 की पासबुक और एटीएम कार्ड प्राप्त हुए, लेकिन आरोपियों ने उसका बैंक खाता में दर्ज सिम कार्ड सहित चेकबुक एवं एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बृजपुर में आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 21/25 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों द्वारा बृजपुर थाना क्षेत्र में अन्य व्यक्तियों के नाम पर भी इसी तरह से बैंक खाते खुलवाए गए हैं। जिन लोगों के बैंक खता खुलवाए गए हैं, उनमें बीरन गौड़ के नाम पर 6 बैंक खाते, 6 एटीएम कार्ड और नया सिम कार्ड, सुरोमन गौड़ के नाम पर 3 बैंक खाते, 3 एटीएम कार्ड और 2 नए सिम कार्ड, दिनेश गौड़ के नाम पर 1 बैंक खाता, 1 एटीएम कार्ड और 1 सिम कार्ड तथा सुंदरलाल गौड़ एवं संतोष गौड़ के नाम पर भी खाते खुलवाकर उनके एटीएम कार्ड और सिम कार्ड आरोपियों ने अपने पास ही रखे। 

इसके अलावा जनकपुर और पन्ना के कुछ अन्य लोगों के नाम पर भी आरोपियों द्वारा इसी तरह बैंक खाता खुलवाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। आरोपियों द्वारा उक्त बैंक खातों का उपयोग करके अवैधानिक रूप से कई लोगों के साथ सायबर धोखाधड़ी की जाकर वित्तीय लेन-देन किया गया है।

पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मामले में 02 आरोपियों को पूर्व में बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया चुका है। जबकि मामले में फरार 01 आरोपी को गत  26 मार्च को राजस्थान में अजमेर-ब्यावर हाइवे से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई, जिसके द्वारा अपराध कारित किया जाना स्वीकार किया गया। मामले की विवेचना के आधार पर फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।

 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों में अरबाज खान पिता नूरू खान उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बेला थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान, असगर खान उर्फ राजू पिता आमीन खान उम्र 22 वर्ष निवासी सगौड़ी थाना लक्ष्मणगढ़ तथा अय्यूब खान उर्फ अय्यान पिता हनीफ खान उम्र 34 वर्ष निवासी जालकटी डीगर थाना अल्मोड़ा राजस्थान शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सायबर अपराध के इस मामले का पर्दाफास करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

00000 

No comments:

Post a Comment