- पत्रकारों की समस्याओं के संबंध में हुआ विचार विमर्श
- कलेक्टर और एसपी से मिलकर 30 जून को देंगे ज्ञापन
मध्यप्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त अधिमान्य पत्रकारो के संगठन पन्ना अधिमान्य पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में आज अधिमान्य पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया। इस अहम बैठक में संघ को और सक्रिय बनाने, पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण एवं सरकार द्वारा अधिमान्य पत्रकारों को पूर्व में दी जा रही सुविधाओं को बहाल करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में सभी पत्रकारों ने फैसला लिया कि 30 जून 2025 को पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा से मिलकर पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा कर ज्ञापन देंगे। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त मान्यता प्राप्त पत्रकार को इस मीटिंग में आमंत्रित किया गया था। संघ के नए सदस्य वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पांडे, कादिर खान एवं दुर्गेश शिवहरे का स्वागत किया गया। तदुपरांत पत्रकारों को समाचार संकलन के दौरान होने वाली समस्याओं तथा पूर्व में जो निर्णय लिए गए थे उनके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। सभी ने संघ को और सक्रिय बनाने पर सहमति जताई।
इस दौरान संरक्षक अरुण सिंह, सचिव शिवकुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, संजय तिवारी, मनीष मिश्रा,बीएन जोशी सहित उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने तय किया कि जो सदस्य इस बार मीटिंग में नहीं आ पाए हैं, उन्हें नियमित रूप से बुलाया जाए और अनिवार्य रूप से संघ की हर गतिविधि में शामिल किया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग, अरुण सिंह, मनीष मिश्रा, इंद्रमणि पांडे, बालकृष्ण शर्मा, सुरेश पांडे, राकेश शर्मा, बी एन जोशी, संजय तिवारी, अमित खरे, अनिल तिवारी, शिवकुमार त्रिपाठी, दीपक शर्मा, कादिर खान, बृज किशोर द्विवेदी, मुकेश विश्वकर्मा, दुर्गेश शिवहरे सहित पत्रकार उपस्थित रहे।
00000
No comments:
Post a Comment