Sunday, September 7, 2025

पन्ना में बोटिंग एवं ईको पार्क का हुआ शुभारंभ, बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

 


पन्ना। जैव विविधता से परिपूर्ण खूबसूरत जंगल व जल संरचनाओं के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाएं मौजूद हैं। पर्यटन विकास की दृष्टि से जिला मुख्यालय पन्ना से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर अमझिरिया स्थित झीलनुमा जल संरचना में प्रशासन द्वारा वोटिंग सुविधा एवं इको पार्क विकसित किया गया है। पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज रविवार को पन्ना जिला मुख्यालय के निकट ग्राम अमझिरिया में बोटिंग एवं ईको पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। 

उल्लेखनीय है कि पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मनकी के ग्राम अमझिरिया स्थित प्राचीन तालाब को पर्यटन विकास की दृष्टि से इको पार्क के रूप में विकसित कर उसे संवारा गया है। अमानगंज रोड पर अमझिरिया गांव में मुख्य मार्ग के किनारे बोटिंग सुविधा एवं ईको पार्क विकसित होने से बाघों का दीदार करने के लिए यहाँ आने वाले पर्यटक बोटिंग के साथ पारंपरिक देशी व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे। 

कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि यहां आगामी समय में चरणवार तरीके से सभी पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।अमझिरिया में बोटिंग एवं ईको पार्क के शुभारंभ अवसर पर पन्ना विधायक सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने ग्रामवासियों के साथ पारंपरिक देशी व्यंजनों का स्वाद भी चखा। यह स्थल अब आने वाले समय में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

वीडियो : पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि व अधिकारी बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए 



00000 


No comments:

Post a Comment