- आगामी 2 नवम्बर से 22 फरवरी तक आयोजित होंगे पन्ना नेचर कैम्प
- विद्यार्थियों के लिए 200 रू. एवं अन्य के लिए 400 रू. शुल्क निर्धारित
।। अरुण सिंह ।।
पन्ना। बाघ पुनर्स्थापना योजना की चमत्कारिक सफलता के चलते देश और दुनिया में ख्याति अर्जित कर चुका म.प्र. का पन्ना टाईगर रिजर्व अपने अभिनव प्रयोगों और अनूठी गतिविधियों के लिये भी जाना जाता है। जनसमर्थन से बाघ संरक्षण की सोच को मूर्त रूप देने की मंशा से विगत 15 वर्ष पूर्व यहाँ पन्ना नेचर कैम्प आयोजित किये जाने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब तक अनवरत रूप से सफलता पूर्वक जारी है।
उल्लेखनीय है कि नेचर कैम्प में भाग लेकर अब तक हजारों स्कूली बच्चों तथा नागरिकों ने जंगल की निराली दुनिया से रूबरू होकर मानव जीवन में प्रकृति और पर्यावरण की महत्ता का पाठ पढ़ा है। प्रकृति के बीच जाकर बच्चों ने यह जाना कि सह अस्तित्व में ही सबकी भलाई है, प्रकृति से लड़कर हम अपने वजूद को भी सुरक्षित नहीं रख पायेंगे।
क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पन्ना नेचर कैम्प का आयोजन आगामी 2 नवम्बर से 22 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। टाईगर रिजर्व पन्ना एवं विश्व प्राकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के उद्देश्य से पन्ना नेचर कैम्प 2025-26 आयोजित किया जा रहा है। इसमें पन्ना के विशिष्ट पर्यावरणविद प्रशिक्षक के रूप में भाग लेंगे। अच्छे नागरिक के साथ पर्यावरणविद बनने के इच्छुकजन पार्क कार्यालय से कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
आयोजित होने वाले नेचर कैम्पों के बारे में बताया गया है कि नवम्बर माह में 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, दिसम्बर माह में 7, 14, 21 एवं 28 दिसम्बर, जनवरी माह में 4, 11, 18 एवं 25 जनवरी तथा फरवरी माह में 1, 8, 15 एवं 22 फरवरी को पन्ना नेचर कैम्प आयोजित होगा। विद्यार्थियों के लिए 200 रूपए एवं अन्य व्यक्तियों के लिए 400 रूपए सदस्यता शुल्क निर्धारित है।
इस संबंध में अधिक जानकारी व पंजीयन के लिए कार्यालय क्षेत्र संचालक, पन्ना टाईगर रिजर्व अथवा दूरभाष क्रमांक 07732-252135 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रत्येक कैम्प में प्रत्येक वर्ग के लिए मात्र 15 स्थान उपलब्ध हैं। प्रतिभागियों का पंजीयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। 2 नवम्बर को वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के विजेता प्रतिभागियों का निःशुल्क कैम्प आयोजित किया जाएगा।
00000


Excellent efforts by subsequent FDs and DDs to keep alive the concept of Jan Samarthan se Bagh Sanrakshan till date after I started it 15 years back to bridge the gap between the people and Park. Congratulations to all concerned for this milestone. Jai Panna, Jai Sher Khan and Jai Hind. 💐🐅🫶🫡
ReplyDelete