Wednesday, October 22, 2025

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पन्ना पुलिस की सराहनीय पहल

गोवर्धन पूजा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू गाय के सींग में रेडियम स्टिकर लगते हुए। 

पन्ना। सड़कों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं से रात्रि के अँधेरे में वाहनों के टकराने से अक्सर हादसे घटित होते हैं। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पन्ना पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है। गोवर्धन पूजा के अवसर पर पन्ना पुलिस द्वारा शहर में भटक रही अज्ञात एवं आवारा गायों व अन्य पशुओं के सींगों पर रेडियम स्टिकर लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू ने बताया कि यह देखा गया है कि जिले में अनेक आवारा पशु, विशेषकर गायें प्रायः सड़कों पर ही अपना आश्रय लेती हैं। ऐसे में रात के समय सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए उन्हें देख पाना कठिन हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए पन्ना पुलिस द्वारा यह जनहितैषी कदम उठाया गया है ताकि सड़क पर विचरण करने वाले पशु दूर से ही दिखाई दें और वाहन चालक सावधानीपूर्वक गुजर सकें।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने पालतू पशुओं के सींगों या गलों में रेडियम लगाएं ताकि वे अंधेरे में स्पष्ट दिखाई दें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। यह पहल जनसुरक्षा और पशु संरक्षण दोनों की दृष्टि से सराहनीय एवं अनुकरणीय कदम है।

00000 

No comments:

Post a Comment