- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पन्ना पुलिस द्वारा शहीद परेड का आयोजन
- वीर शहीदों को सलामी दी गई और उनके अमर बलिदान को किया गया स्मरण
पन्ना। मध्यप्रदेश पन्ना जिले में आज 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन पन्ना स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन सभी वीर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नमन किया गया जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन किया तथा उनकी शहादत को सलामी दी।
उपस्थित सभी लोगो द्वारा शहीदों की स्मृति में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद दिवस परेड नेतृत्व रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर एवं सूबेदार संजय सिंह जादौन ने किया। परेड के दौरान पुलिस बल की टुकड़ियों द्वारा वीर शहीदों को सलामी दी गई और उनके अमर बलिदान को स्मरण किया गया। मालूम हो कि भारत में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है। यह दिवस उन वीर पुलिसकर्मियों को समर्पित है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किए।
इस दिन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वर्ष 1959 की उस घटना से जुड़ी है जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय पुलिस बल पर हमला किया गया था। इस संघर्ष में 10 भारतीय पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। उनके साहस और बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को यह दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर पन्ना श्रीमति उषा परमार, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति निवेदिता नायडू, , डीएफओ दक्षिण वनमंडल अनुपम शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त जिलाधिकारी पन्ना मधुवंतराव धुर्वे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद पन्ना श्रीमति मीना पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति वन्दना चौहान, पार्षद वार्ड क्र. 12 श्रीमति कीर्ती त्रिवेदी साथ ही जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सभी थाना प्रभारी, पुलिस बल के सदस्यगण एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माईक संचालन सेवा निर्वत प्राचार्य प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया। सभी ने शहीद पुलिसकर्मियों के अमर बलिदान को नमन किया।
00000
No comments:
Post a Comment