Saturday, October 11, 2025

साइबर सुरक्षा की जानकारी देकर पन्ना पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

  • पन्ना में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग सावधानी जरूरी 


पन्ना। बढ़ते साइबर अपराधों से युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पन्ना में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनहर हायर सेकेंडरी स्कूल से आई हुई छात्राओं को साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियाँ दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बताया गया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग करते समय छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर बड़े साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। साइबर विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को निम्न महत्वपूर्ण सुरक्षा टिप्स बताए गए-

  • सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति को मित्र न बनाएं एवं अज्ञात व्यक्ति की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
  • किसी भी अजनबी व्यक्ति को अपना व्यक्तिगत डेटा, फोटो या मोबाइल नंबर साझा न करें।
  • अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे अकाउंट्स को पासवर्ड लॉक करके रखें।
  • केवल अधिकृत वेबसाइटों से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें।
  • डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें।
  • किसी अनजान लिंक या संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करें।
  • फेक क्रेडिट या बैंक मैसेज को हमेशा सत्यापित करें।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं ने साइबर सुरक्षा की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों को भी जागरूक करेंगी। इस जागरूकता कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट राहुल सिंह बघेल एवं आशीष अवस्थी द्वारा छात्राओं को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से साइबर अपराधों की रोकथाम के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में मनहर स्कूल की शिक्षिका भावना बिंदुआ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में डिजिटल सतर्कता और ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। 

00000

No comments:

Post a Comment