Friday, October 10, 2025

पन्ना पुलिस ने सायबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सक्रिय सदस्यो को झारखण्ड से किया गिरफ्तार

  •  आरोपियों के कब्जे से नगदी सहित करीब 16 लाख रू. का मशरूका जप्त
  •  पन्ना जिले के पवई में इनके द्वारा की गई थी 14 लाख रु. की सायबर ठगी

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए। 

पन्ना।  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने सायबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यो को झारखण्ड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगद 08 लाख 50 हजार रूपये, 18 ग्राम सोना, 01 कि.ग्रा. चाँदी, 01 लैपटॉप, 10 मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज सहित करीब 16 लाख रूपये का माल जप्त हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में हसन रजा पिता मोहम्मद शकील अंसारी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कसईया थाना पथरौल जिला देवघर झारखण्ड तथा इरफान अंसारी पिता अताउल अंसारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम उपर बिलेरिया थाना पथरौल जिला देवघर झारखण्ड हैं। 

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पन्ना पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के बेहद गंभीर प्रकरण में बड़ी सफलता प्राप्त की है। झारखण्ड के जिस ग्रामीण इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वह इलाका दुर्गम और खतरनाक है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरियादी अशोक कुमार सोनी निवासी ग्राम सिमरिया गुलाब सिंह, हाल निवासी वार्ड क्रमांक 10 पवई, जिला पन्ना (म.प्र.) ने थाना पवई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल के माध्यम से स्वयं को एसबीआई कार्ड अधिकारी बताकर उनके बैंक खाते से करीब 14 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी की गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। 

पन्ना पुलिस द्वारा थाना पवई में करीब 14 लाख रूपये की सायबर ठगी के मामले में दर्ज अपराध क्रमांक 341/25 धारा 318(4) बी एन एस में साइबर ठगी करने वाले झारखण्ड के अंतर्राज्यीय शातिर सायबर अपराधी गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 02 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई सामग्री की विवेचना जारी है। आरोपियों से पूँछताछ व छानबीन के उपरांत देश के विभिन्न राज्यो के महत्वपूर्ण मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना है।


मामले में घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस सायबर सेल पन्ना से मदद लेते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मामले में तकनीकी विश्लेषण, साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ठगी में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित किया जाकर चिन्हित संदेहियों में से 02 संदेहियों को पुलिस टीम द्वारा ग्राम ऊपर बिलेरिया, थाना पथरौल, जिला देवघर (झारखंड) से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस अभिरक्षा में लिये गये संदेहियों से पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा अपराध कारित किया जाना स्वीकार किया गया। 

सायबर ठगी करने में पारंगत इन शातिर अपराधियों द्वारा ठगी हेतु कई तरीके तरीके अपनाते रहे हैं। ये लोग मोबाइल रिमोट एप इन्सटॉल करवाकर (जैसे - ANY DESK, TEAM VIEWER ), बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड एक्सपायर होने / रिन्यू कराने एवं लिमिट बढ़वाने के नाम पर ओ टी पी पूँछकर, ए पी के फाइल भेजकर तथा  फोन पर पेमेन्ट रिकवेस्ट एवं लिंक भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उनि कमल विक्रम पाठक, प्र.आर. सुरेन्द्र प्रजापति, आर. राहुल, विकास, राजेश बरखने एवं पुलिस सायबर पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

00000 

No comments:

Post a Comment