- गरीबों, महिलाओं व बच्चों के मामलों पर दिखेगी संवेदनशीलता
- रेत व शराब के अवैध कारोबार पर लगायेंगे प्रभावी अंकुश
- नवागत पुलिस कप्तान से पत्रकारों की हुई रूबरू चर्चा
अनिल सिंह कुशवाह पुलिस अधीक्षक। |
पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने कहा कि जिले में किसी भी तरह का गैरकानूनी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि रेत के अवैध कारोबार के संबंध में उन्हें जानकारी मिली थी। आपने आश्वस्त किया कि रेत व शराब के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों चित्रकूट क्षेत्र में हुई अपहरण की घटना को दृष्टिगत रखते हुये सीमावर्ती पहाड़ीखेरा क्षेत्र के जंगलों में पिछले तीन दिनों से विभिन्न दिशाओं में सघन सर्चिंग कराई गई है, इसके लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया है। आपने बताया कि उन्होंने स्वयं चहला नाला सहित आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये ट्राफिक व्यवस्था में आवश्यक सुधार किया जायेगा। जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर बने इस दिशा में भी ठोस व प्रभावी कदम उठाये जायेंगे।अपराधों से सम्बंधित समाचारों के संकलन में आने वाली कठिनाइयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर पुलिस कप्तान ने आश्वस्त किया कि समस्या के समाधान हेतु यथोचित कदम उठाये जाएगें।
00000
No comments:
Post a Comment