Sunday, May 12, 2019

पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ रहे वन्य प्रांणी

  •   दो चीतलों को कुत्तों ने बुरी तरह से किया जख्मी
  •   सलेहा वन परिक्षेत्र के ग्राम महुआखेरा की घटना



पन्ना। भीषण गर्मी जानवरों के लिये जानलेवा साबित हो रही है। दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत सलेहा परिक्षेत्र में ग्राम महुआखेरा में आज सुबह दो चीतल पानी की तलाश में बस्ती की ओर आ गये जिन्हें कुत्तों ने घायल कर दिया। एक चीतल की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरे का उपचार जारी है। मालुम हो कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है तथा जंगलों के अधिकतर प्राकृतिक जल श्रोत सूख चुके हैं। ऐसे में जानवरों के लिये पानी की उपलब्धता न के बराबर रह गई है। जंगल के प्यासे जानवर पानी की तलाश में भटकते हुये आबादी की ओर रुख करते हैं और पालतू व आवारा कुत्तों का शिकार हो जाते हैं। यह पहली बार नहीं है कि जंगल के प्यासे जानवरों को कुत्तों द्वारा शिकार बनाया गया। गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनायें अब आये दिन सुनने को मिल रही हैं। इस तरह की घटनायें न हों इसके लिये विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं जिससे प्यास से व्याकुल वन्य प्रांणी असमय काल कवलित हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जंगल विभाग द्वारा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयास नाकाफ ी हैं। ज्यादातर वन क्षेत्रों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। नदी नाले जहां वन्य प्रांणी पानी पीते रहे हैं वे सूख चुके हैं। ऐसी स्थिति में पानी की तलाश में वन्य प्रांणी जंगल से आबादी क्षेत्र के आस-पास स्थित जल श्रोतों की तरफ आने लगे हैं जिसके कारण वन्य प्रांणी जहां कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं वहीं शिकारियों का भी निशाना बन रहे हैं। मालुम हो कि दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत सलेहा परिक्षेत्र हमेशा अवैध उत्खनन को लेकर सुर्खियों में रहा है तथा वर्तमान में क्षेत्र में अवैध उत्खनन चरम पर है। अधिकारियों की उदासीनता और निष्क्रियता के चलते अवैध उत्खनन करने वालों के हौंसले बुलन्द हैं। लगातार अधाधुन्ध होती अवैध कटाई से सिकुड़ते जंगलों में जानवरों के आशियाने छीन लिये हैं। अवैध उत्खनन ने जंगलों को उजाड़ दिया है तथा जानवरों के प्राकृतिक आवास खत्म हो रहे हैं। पेड़ पौधों की घटती संख्या से जंगलों में पानी का अभाव है। जिससे गर्मी के मौसम में वन्य प्रांणियों को पानी के लिये दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है।
00000

No comments:

Post a Comment