Saturday, July 27, 2019

भाजपा नेता नीलेश द्विवेदी की हत्या के विरोध में हुआ प्रदर्शन

  •   पन्ना के डायमण्ड चौराहे में सैकड़ो लोगों ने शव रखकर किया चकाजाम
  •  उच्च पुलिस अधिकारियों से  माँगें पूरी करने का आश्वासन मिलने पर चकाजाम हुआ खत्म


हत्या की घटना के विरोध में डायमण्ड चौराहा पन्ना में हुए चक्काजाम का द्रश्य। 

अरुण सिंह,पन्ना। भाजपा नेता नीलेश द्विवेदी की शुक्रवार को गोली मारकर हुई हत्या की घटना से आक्रोशित लोगों की भीड़ ने शनिवार को शाम जिला मुख्यालय पन्ना के डायमण्ड चौराहे में प्रदर्शन करते हुये चकाजाम किया। भारी तादाद में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच हुये इस चकाजाम व प्रदर्शन में शामिल लोग हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ चौकी प्रभारी ककरहटी को निलंबित करने की माँग कर रहे थे। मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी वी. के. एस. परिहार के आश्वासन उपरान्त प्रदर्शनकारियों ने चकाजाम खत्म किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर पूरी तरह से आवागमन ठप्प रहा।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को अपराह्न लगभग 11:30 बजे भाजपा नेता नीलेश द्विवेदी अपने एक अन्य साथी के साथ मोटर साइकिल से जब ककरहटी से अपने गाँव मोहनपुरा जा रहे थे, उसी समय रस्ते में  घात लगाये बैठे हमलावरों ने उनके ऊपर गोली चला दी थी। पैर में  गोली लगने पर गम्भीर रूप से घायल हो चुके श्री द्विवेदी काफी देर तक घटना स्थल पर ही पड़े रहे ,पुलिस के पहुंचने पर उन्हें इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल लाने  बजाये  सतना ले जाया गया। लेकिन इसमें काफी विलम्ब हुआ जिससे अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण इस युवा नेता की हालत और गम्भीर हो गई। बताया जाता है कि सतना में भी उनका  समुचित उपचार नहीं हो सका और उन्हें रीवा के लिये रेफर कर दिया गया। फलस्वरूप रीवा पहुँचने से पूर्व रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। चूँकि गोली पैर में ही लगी थी, ऐसी स्थिति में यदि त्वरित उपचार मिलता और खून चढ़ जाता तो शायद युवा नेता की जान बच जाती। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और अत्यधिक रक्तश्राव हो जाने के चलते उनकी मौत हो गई।  हत्या की इस सनसनीखेज घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है, मामले के संबंध में कोई कुछ भी बताने व कहने से बच रहा है। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को 4 लोगों लाल साहब सिंह बुंदेला, जगदीश राजपूत, भूपत चौधरी एवं सत्तार खान के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था, लेकिन परिजन व  प्रदर्शनकारी आरोपियों की संख्या बढ़ाने तथा सुरक्षा सहित अन्य  मांगों के लिए अड़े हुये थे। मौके पर  आला पुलिस अधिकारियों का आश्वासन मिलने तथा चौकी प्रभारी ककरहटी को निलंबित किये जाने की घोषणा के  उपरान्त प्रदर्शनकारी माने और डायमण्ड चौराहे पर चल रहा चकाजाम खत्म हुआ।भाजपा नेता नीलेश द्विवेदी का अंतिम संस्कार अब रविवार 28 जुलाई को उनके गृह ग्राम मोहनपुरा में होगा। हत्याकांड की इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
00000

No comments:

Post a Comment