- बच्चों और युवाओं ने बनाये मिट्टी से निर्मित बीज गणेश
- प्रदर्शनी लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
अरुण सिंह,पन्ना। पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की गतिविधियों में अब लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने लगे हैं। बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति अभिरूचि पैदा हुई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव पर्व और त्यौहारों में भी दिखने लगा है। मौजूदा समय पूरे 10 दिनों तक चलने वाले गणोशोत्सव पर्व की हर तरफ धूम है। मन्दिरों, प्रमुख स्थलों व घरों में पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ सोमवार गणेश चतुर्थी से गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना का सिलसिला शुरू हो गया है। श्री गणेश की आकर्षक नयनाभिराम झांकियां भी सजाई जा रही हैं। इस सबके बीच विशेष और गौरतलब बात यह है कि पर्यावरण व पानी को दूषित होने से बचाने के लिये मिट्टी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमाओं को स्थापित करने में लोग रूचि ले रहे हैं।
आयोजित प्रदर्शनी में मिट्टी से निर्मित गणेश जी की मूर्तियों का अवलोकन करते गणमान्यजन। |
उल्लेखनीय है कि मिट्टी से निर्मित बीज गणेश की प्रतिमाओं को अपने घरों में स्थापित करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये रविवार को शहर के मोहन राजविलास होटल में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों और युवाओं द्वारा बनाई गई श्री गणेश जी की ईको फ्रेण्डली प्रतिमाओं को भी प्रदर्शित किया गया। अपनी तरह की इस अनूठी प्रदर्शनी में दो दर्जन से भी अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को रखा गया था। यह प्रदर्शनी पूरे दिन आकर्षण का केन्द्र रही, बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर इसका अवलोकन किया तथा बच्चों और युवाओं की सृजनात्मकता को सराहा। मालुम हो कि प्रदर्शनी में रखी गई मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को स्कूल के बच्चों व पन्ना शहर के युवाओं ने बनाया था। इस प्रदर्शनी के माध्यम से नगरवासियों से यह अपील भी की गई कि वे अपने घरों में मिट्टी से निर्मित बीज गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागी बनें। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में मुख्य रूप से केशव प्रताप सिंह , मनोज गुप्ता, मनीष शर्मा, श्रीराम गोस्वामी, मनीष अमरदीप गोस्वामी, अंजली गोस्वामी, आशुतोष कुमार, नीतू सिंह , अनीशा जैन, सुरभि जैन, अनुभा श्रीवास, शुभम रैकवार, आदित्य गोस्वामी, अलौकिक शर्मा, शौर्य सिंह सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल रहे।
पीओपी से निर्मित मूर्तियां हानिकारक
मिट्टी के गणेश से जन्मेगा नया पौधा
00000
No comments:
Post a Comment