Tuesday, October 22, 2019

कोतवाली एवं यातायात पुलिस ने रेत से भरे 13 ओवरलोड ट्रकों पर की कार्यवाही

  •   क्षमता से अधिक रेत पाये जाने पर 80 हजार रूपये समन शुल्क की हुई वसूली
  •   पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से रेत कारोबारियों में हड़कम्प



अरुण सिंह,पन्ना। रेत के अवैध परिवहन तथा क्षमता से अधिक रेत भरे ओवरलोड ट्रक व डम्फरों के खिलाफ कोतवाली एवं यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा 13 ओवरलोड ट्रकों व डम्फरों को पकड़कर उनसे 80 हजार रू. सम्मन शुल्क वसूल किया गया है। मालुम हो कि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही हेतु सम्पूर्ण जिले को निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच यह बड़ी कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी यातायात एवं कोतवाली अरविन्द कुजूर को सूचना प्राप्त हुई कि रेत से भरे ओवरलोड ट्रक एवं डम्फर अजयगढ़ तरफ से पन्ना की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना की जानकारी अरविन्द कुजूर द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात एवं कोतवाली की संयुक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुये। मांझा बेरियल से दहलान चौकी तक रेत से ओवरलोड ट्रक एवं डम्फर मिले  जिनमें क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी। कुल 13 ट्रक एवं डम्फर पकड़ाये गये जिनमें  कुछ सतना  एवं कुछ पन्ना के हंै, जिनका तौल कांटा द्वारा तौल कराई गई तो सभी 13 ट्रक एवं डम्फरों में क्षमता से अधिक रेत होना पाया गया। सभी 13 ट्रकों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें करीब 80 हजार रू. का सम्मन शुल्क वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक जी पी तिवारी, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पांडे, सज्जन प्रसाद, आरक्षक वृषकेतु रावत, सर्वेंन्द्र कुमार, राजेश सिंह एवं यातायात से सुनील पांडे, उमाशंकर सिंह , विक्रम बागले, सुनील मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

  • अजयगढ़ पुलिस ने भी पकड़े ओवरलोड ट्रक सहित एलएनटी मशीन



पन्ना पुलिस की तर्ज पर ही अजयगढ़ थाना पुलिस ने भी रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक व ट्रेक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक एलएनटी मशीन भी जब्त की है। मालुम हो कि क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। जितना प्रशासन सख्ती बरत रहा है, रेत माफिया उतनी ही चालाकी से अवैध उत्खनन परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे।


क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन से संबंधित जानकारी मिलने पर नगर निरीक्षक डी.के. ङ्क्षसह ने अजयगढ़ क्षेत्र में रेत निकलने के रास्तों पर टीम लगाई, जिस पर रात्रि में हाइवा क्र. एमपी-35एचए-0317, एमपी-19जीए-2635, एमपी-35एचए-0471, एमपी-35एचए-0435, एमपी-35एचए-0389, एमपी-एचए-0402 क्षमता से अधिक रेत भरे हुये डम्परो से 25 हजार रू. का जुर्माना वसूल किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर एक पावर ट्रैक ट्रेक्टर एमपी-35एए-7086 एवं स्वराज ट्रेक्टर बिना नम्बर का अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर दोनों ट्रेक्टर जब्त किये गये। दोनों ट्रेक्टरों के प्रकरण कायम कर खनिज विभाग को सौप दिये गये। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुये जिगनी में राजस्व एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने राजस्व टीम के साथ जिगनी से सुबह 4 बजे एक एलएनटी द्वारा ट्रक में भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर तहसीलदार एवं चंदौरा चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ सूचना की तस्दीक कर मौके पर पहँुच गये। जहां पर एक ट्रक क्र. यूपी-71टी-6375 अवैध रूप से भरा मिला। मौके पर एक एलएनटी अवैध रेत भरते मिली। एलएनटी का चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही बल की मदद से पकड़ा गया। ट्रक योगेश सिंह निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से रेत से भरे ट्रक एवं एक एलएनटी मशीन को पकड़कर चंदौरा चौकी में रखा गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार अजयगढ़, नगर निरीक्षक डी.के.सिंह, उपनिरीक्षक सुशील शुक्ला, मनोज त्रिपाठी, खेमचंद्र, मिलन, राकेश बघेल सहित राजस्व पुलिस अमला साथ रहा।
00000

No comments:

Post a Comment