- अजयगढ़ जनपद में पदस्थ है आरोपी उपयंत्री
- आँगनबाड़ी केन्द्र का मूल्यांकन करने माँग रहा था रिश्वत
- लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने की कार्यवाही
कार्यवाही करते हुये लोकायुक्त पुलिस तथा सामने बैठा आरोपी उपयंत्री। |
अरुण सिंह,पन्ना। लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने शनिवार को अजयगढ़ जनपद में पदस्थ उपयंत्री संतोष जगवानी को उनके पन्ना स्थित निवास में 20 हजार रू. की रिश्वत लेते हुये रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है। आरोपी उपयंत्री द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्र का मूल्यांकन करने के एवज में अजयगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत छतैनी के सरपंच से रिश्वत की माँग की जा रही थी। मामले की शिकायत सरपंच के पुत्र छुट्टन यादव द्वारा लोकायुक्त सागर से की गई, फलस्वरूप डीएसपी लोकायुक्त राजेश खेड़े के नेतृत्व में पन्ना पहुँची टीम ने आरोपी उपयंत्री को रिश्वत लेते हुये रंगे हाँथ पकड़ लिया।
उल्लेखनीय है कि अजयगढ़ तहसील के ग्राम छतैनी निवासी छुट्टन यादव ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की थी कि छतैनी पंचायत स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र का मूल्यांकन करने के लिये उपयंत्री संतोष जगवानी द्वारा 5 प्रतिशत के हिसाब से 20 हजार रू. की रिश्वत माँगी जा रही है। शिकायत के बाद तथ्यों की पड़ताल करने पर आरोप सही पाये जाने पर लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने शनिवार को पन्ना शहर के धाम मुहल्ला स्थित उपयंत्री के निवास में छापामार कार्यवाही करते हुये आरोपी को रिश्वत के रूपयों सहित गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस की इस कार्यवाही के बाद हड़कम्प मचा रहा। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी उपयंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
00000
भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ अछी पहल को जन-जन तक पहुंचने कि सराहनीय खबर।
ReplyDelete