Sunday, October 13, 2019

सेवानिवृत्त होने पर सहा. संचालक शिक्षा की हुई भावभीनी विदाई

  •   सरकारी कार्य को बड़े ही असरकारी ढंग से करते थे श्री शुक्ल: डीईओ
  •   आर. पी. हायर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम 


सहायक संचालक शिक्षा रामप्रकाश शुक्ल के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित समारोह में मंचासीन अतिथि। 

अरुण सिंह,पन्ना। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत रहे रामप्रकाश शुक्ल के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें शिक्षा महकमे से जुड़े लोगों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। रूद्र प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना के सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में बोलते हुये जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह  कुशवाहा ने कहा कि श्री शुक्ला पूरे दो वर्ष मेरे साथ सहायक संचालक रहे। इस दौरान मैने महसूस किया कि श्री शुक्ला में कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्यों को भी सहजता से बिना किसी तनाव के पूरा करने की क्षमतायें हैं। सरकारी कार्य को बहुत ही असरकारी ढंग से करने वाला इनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति मैने अपने सेवाकाल में नहीं देखा। शिक्षा के क्षेत्र में इनकी गहरी समझ और अन्तर्दृष्टि का उपयोग हमने जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने में किया है, जिसका परिणाम भी जिले को प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम की शुरूआत समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा व रामप्रकाश शुक्ला सहित अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के बाद विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र यादव ने श्री शुक्ला जी के व्यक्तत्व, उनके सेवाकाल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। आपने कहा कि आर.पी. हायर सेकेण्डरी स्कूल में बतौर प्राचार्य श्री शुक्ला जी ने इस विद्यालय को सजाने और सँवारने से लेकर संसाधन जुटाने व शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनाने में जो अथक श्रम और प्रयास किये हैं, उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस विद्यालय के जर्रे-जर्रे में आपके चिह्न मौजूद हैं। श्री यादव ने कहा कि इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये आॢथक मामलों में सौ फीसदी ईमानदार हैं। यही वजह है कि आपके प्राचार्य रहते हुये यहां पर जो भी कार्य हुये हैं, उनकी गुणवत्ता देखते ही बनती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये समारोह के मुख्य अतिथि डीईओ श्री कुशवाह ने कहा कि ज्ञान कुंज टीम के साथ-साथ श्री शुक्ला ने पूरे जिले का भ्रमण कर विगत कई वर्षों के परीक्षा परिणाम का रिकार्ड तोड़ा है। प्रदेश की टॉप टेन की मैरिट सूची में पिछले वर्ष हमारे जिले से 4 व इस वर्ष 7 बच्चों ने स्थान अॢजत किया है। निश्चित ही इसका श्रेय ज्ञान कुंज टीम एवं उसका नेतृत्व कर रहे रामप्रकाश शुक्ला जी को जाता है। कार्यक्रम को डाइट से रमजान खान ने भी संबोधित किया और श्री शुक्ल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अभिनव प्रयोगों के बारे में बताया।
विदाई समारोह में सेवानिवृत्त सहायक संचालक श्री शुक्ल ने भावुक होकर अपने सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये कहा कि आप सबसे जो सम्मान औन अपनापन मिला है वह हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। श्री शुक्ल ने डीईओ श्री कुशवाहा को धन्यवाद देते हुये कहा कि इनके समय मैं जो कुछ कर पाया उसकी वजह यह रही कि इन्होंने पूरी टीम और नेतृत्व पर भरोसा किया और कार्य करने की स्वतंत्रता भी प्रदान की। कार्यक्रम को पुष्पराज सिंह ने भी संबोधित किया तथा सफल संचालन डॉ. शेर सिंह ने किया। इस मौके पर श्रीमति प्रतिमा शुक्ला, आर.के. रैकवार, आर.एस. भदौरिया, निशा जैन, श्रीमति भारती खरे, विजय कुमार शुक्ला, डॉ. राजकिशोर पाण्डे, रामलखन शुक्ला, के.के. सोनी सहित शिक्षक व गणमान्य जन उपस्थित रहे।
00000

2 comments:

  1. आदरणीय श्री शुक्ला जी महान व्यक्तित्व के धनी आचार्य है ।

    ReplyDelete
  2. Har kamyab Insaan K Peeche ek mhan orat hoti h or wo meri maa Pratima shukla or unki Patni h
    Jo Samman unhe Ab MIL rha h wo bhut Phile MIL jana chahiye tha
    Kyunki mere pooyjya pitaji ne hmesa poori satyanishtha K sath kam kiya h
    I'm proud of my papa n maa

    ReplyDelete