|
हीरा जमा कराते हुए श्रीमती राधा साथ में उनका पति मुकेश। |
।।
अरुण सिंह,पन्ना।।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों में बेशकीमती हीरों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिला मुख्यालय पन्ना के रानीगंज मुहल्ला निवासी श्रीमति राधा पति मुकेश कुमार अग्रवाल को सकरिया स्थित चौपरा हीरा खदान में 7.87 कैरेट का जेम क्वालिटी वाला बेशकीमती हीरा मिला है। आश्चर्य की बात तो यह है कि किस्मत की धनी इस महिला ने हीरा मिलने के महज चार दिन पूर्व 7 अक्टूबर 19 को पन्ना स्थित हीरा कार्यालय से 8 गुणे 7 मीटर का उत्खनन पट्टा प्राप्त किया था। पट्टा मिलने के तीन दिन बाद ही महिला को यह कीमती हीरा मिल गया, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने हीरा मिलने पर 11 अक्टूबर बुधवार को उसे विधिवत जमा कर दिया है, जिसे इसी माह होने वाली उथली खदानों से प्राप्त हुए हीरों की खुली नीलामी में बिक्री के लिये रखा जायेगा। हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रु. से अधिक बताई जा रही है।
00000
No comments:
Post a Comment