- डाइट पन्ना में जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरूस्कृत
अरुण सिंह,पन्ना। म.प्र. जैव विविधता बोर्ड भोपाल एवं लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में पूरे म.प्र. में जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पन्ना जिले के सभी विकासखण्ड पन्ना, गुनौर, अजयगढ़, शाहनगर, पवई की टीमों ने भाग लिया। प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन श्रीमती साधना अवस्थी मॉडल स्कूल प्राचार्य की देखरेख में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता आयोजन के बाद म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई सीडी ओवरहेड प्रोजेक्टर से समस्त प्रतिभागियों को दिखाई गई। समस्त प्रतिभागियों ने पर्यावरण एवं जैव विविधता की रक्षा के लिये कार्य करने का संकल्प एवं दीपावली के पावन पर्व पर पटाखे न फ ोडऩे की शपथ ली। पटाखों के कारण पर्यावरण बहुत अधिक प्रदूषित होता है। शपथ ग्रहण समारोह में नरेश यादव वनमण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना, कैलाश सोनी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती अंजुली श्रीवास्तव, श्रीमती मीना मिश्रा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। चंद्रभान सेन द्वारा हम होंगे कामयाब गीत का सस्वर गायन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और प्रसन्नता व्यक्त किया। लिखित परीक्षा का मूल्यांकन कार्य श्रीमती निशा जैन प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि. पन्ना प्रभारी अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें से 7 टीमों का चयन किया गया। चयनित टीमों में क्विज मास्टर प्रमोद अवस्थी द्वारा बखूबी मल्टीमीडिया क्विज का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्कोरर के रुप में अजय गुप्ता व्याख्याता एवं संजय शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही। 7 टीमों के 7 राउण्डों के बाद अंकों के आधार पर सर्वाधिक अंक रेनवो पब्लिक हाई स्कूल देवेन्द्रनगर द्वारा प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। द्वितीय स्थान पर महर्षि विद्या मन्दिर पन्ना और तीसरे स्थान पर माडल स्कूल अजयगढ़ रहा।
पुरूष्कार वितरण समारोह में वनमण्डाधिकारी उत्तर पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी, योजना अधिकारी, प्राचार्य, मनीष मिश्रा एवं सुनील अवस्थी उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ वाणी, माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुरूस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया। विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का 3000, 2100 एवं 1500 के चेक वितरित किये गये। विजेता सदस्यों को पदक वितरित किये गये। शेष सहभागी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जैव विविधता कार्यक्रम को सफ ल बनाने में नरेश यादव, के.के. सोनी, श्रीमती मीना मिश्रा, अजय गुप्ता, संजय शर्मा, चंदभान सेन, श्रीमती विभा गुलाटी, शिवमोहन लोध, बसंत यादव, दिनेश कुमार अवस्थी, रूद्र प्रताप चंद्रपुरिया, हरी नारायण पाण्डेय, नरेश पटेल, श्रीमती विमलेश अग्रवाल वन विभाग की ओर से आर.ओ पन्ना एवं वन विभाग की ओर से भरत धर्मराज का भी विशेष सहयोग रहा। प्रमोद अवस्थी द्वारा आभार व्यक्त करते हुये उपस्थित प्रतिभागियों के माता-पिता एवं अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने बच्चों को नवीन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भेजा।
00000
No comments:
Post a Comment