Monday, December 2, 2019

तीन हथियारबंद अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •   थाना कोतवाली पन्ना अन्तर्गत ग्राम पुरूषोत्तमपुर की घटना
  •   बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तीनों बदमाश




अरुण सिंह,पन्ना। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की मंशा से आये तीन खतरनाक बदमाशों को थाना कोतवाली पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हथियारबंद तीनों बदमाश पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर शहर से लगे निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास जब संदिग्ध हालत में खड़े थे, उसी समय पुलिस की टीम ने घेराबन्दी करके इन तीनों को दबोच लिया। कोतवाली पुलिस को मिली इस कामयाबी से अपराध घटित करने की फिराक में वहां खड़े बदमाशों की मंशा पर पानी फिर गया और वे वारदात को अंजाम नहीं दे पाये। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक-एक देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। तीनों बदमाश मोटरसाइकिल से यहां पर पहुँचे थे जो वारदात घटित करने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पन्ना  मयंक अवस्थी द्वारा जिले  में अवैध शस्त्रो के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में गत 1 दिसम्बर को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन ब्यक्ति देशी कट्टा कारतूस लिये हुये एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल से किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में पन्ना पहाड़ीखेरा आमरोड के किनारे निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास जनकपुर में खड़े हैं। उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरी हरी सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया। मौके पर एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल के साथ सड़क पर किनारे तीन लोग खड़े दिखे जिन्हे पृथक-पृथक पुलिस पार्टी बनाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूँछे गये तथा तलाशी ली गई। उन्होंने अपना अपना नाम  धीरेन्द्र सिंह परमार पिता जगत सिंह परमार उम्र 29 साल निवासी पटना कला थाना सिमरिया, बीरू उर्फ  दिग्विजय सिंह ठाकुर पिता मुलायम सिंह ठाकुर उम्र 25 साल निवासी पटना कला थाना सिमरिया तथा राहुल यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 25 साल निवासी गहरा थाना कोतवाली पन्ना का होना बताया। तलाशी लेने पर तीनो से पृथक-पृथक 315 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के मिले, उक्त कट्टा कारतूस अवैध रूप से रखे पाये जाना अपराध धारा  25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर उपरोक्त तीनो आरोपियो के कब्जे से कट्टा कारतूस मय अपाचे मोटर साईकिल एमपी-35एमजी-3241 के जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली पन्ना में उक्त तीनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. क्रमश: 800/2019, 801/19, 802/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।  आरोपी धीरेन्द्र सिंह परमार पिता जगत सिंह परमार उम्र 29 साल निवासी पटना कला थाना सिमरिया का पूर्व से ही काफी  अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त रहा है जिसके विरूध्द थाना सिमरिया में कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं जो कि  पुलिस थाना सिमरिया के प्र.क्र. 15/14 धारा 307 , 325 , 323 , 294 , 506 , 34 ताहि में काफी समय से फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय एडीजे पवई द्वारा आरोपी के विरूद्ध गैरम्यादी वारंट जारी किया  गया  था एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु नगद इनाम घोषित किया गया था। आरोपी राहुल यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 25 साल निवासी गहरा थाना कोतवाली पन्ना का कुख्यात आरोपी है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना में पूर्व से विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरी सिंह ठाकुर, उ.निरी. रवि सिंह जादौन,  उ.निरी एम.एल. यादव, सउनि एस.डी. सिंह, प्र.आर. रामकृष्ण पाण्डेय,  शिवेन्द्र सिंह, प्रेम लाल पाण्डेय, आर. राजीव मिश्रा, बृह्मदत्त शुक्ला, लक्ष्मी यादव, राजेश सिंह, वीरेन्द्र अहिरवार, रामपाल, प्रदीप पाण्डेय, दीप प्रकाश, पुष्पेन्द्र मौर्य, रवि खरे एवं सुनील मिश्रा, मुन्नालाल का विशेष योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
00000

No comments:

Post a Comment