Monday, December 9, 2019

प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लक्ष्य को साकार करने अनूठी पहल

  •   एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना ने शुरू किया जन-चेतना अभियान
  •   परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा ने ठेका श्रमिकों को भेंट किया जूट बैग


अरुण सिंह,पन्ना। प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्णत: समाप्त करने के लिये पर्यावरण हितैषी एनएमडीसी लिमिटेड, हीरा खनन परियोजना द्वारा जन चेतना अभियान शुरू किया गया है । प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लक्ष्य को साकार करने के लिये परियोजना समय-समय पर जागरूकता अभियान का आयोजन करती रही है । स्वच्छ भारत अभियान की पाँचवी वर्षगांठ पर केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किये गये प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का अनुसरण करते हुये परियोजना में भी जन-चेतना अभियान की महत योजना बनाई गई है। इसकी शुरूआत करते हुये हीरा खनन परियोजना में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों एवं अप्रेंटिस ट्रेनियों को सोमवार 9 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा ने जूट बैग भेंट किया, जिसमें सिंगल-यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने का संदेश मुद्रित है। इसका मुख्य उद्देश्य परियोजना कार्यालय और परिसर को सिंगल-यूज प्लास्टिक से मुक्त करना है। भविष्य में इस प्रकार के जूट बैग परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सैनिकों और निकटवर्ती गाँवों के शासकीय विद्यालय में पाठ्यरत विद्यार्थियों को भी उपलब्ध कराये जायेंगे। ऐसा करने से जहां प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने में जनता में चेतना जागृत किया जा सकेगा, वहीं दैनंदिन प्रयोग की सामग्रियां लाने व ले जाने के लिये लोगों में पर्यावरण-अनुकूल बैग का व्यवहार बढ़ेगा। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (वाणिज्य) डॉ. अनुराग चौबे, उप महाप्रबंधक (सामग्री) डब्ल्यू. विनोद, उप महाप्रबंधक (सिविल) एस.आर. डेहरिया, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) भूपेश कुमार, श्रमिक संघ एमपीआरएचकेएमएस के महामंत्री समर बहादुर सिंह , पीएचकेएमएस के महामंत्री शहजाद खान व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सहित परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी, ठेका श्रमिक और अप्रेंटिस ट्रेनी उपस्थित थे।
00000

No comments:

Post a Comment