- महिलाओं व बच्चियों की रिपोर्ट पर होगी त्वरित कार्यवाही
- आईजी अनिल शर्मा कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पहुँचे पन्ना
- पुलिस महकमे से संबंधित विषयों पर पत्रकारों से की चर्चा
आईजी सागर अनिल शर्मा पत्रकारों से चर्चा करते हुये, साथ में डीआईजी व एसपी। |
आई जी अनिल शर्मा |
आईजी श्री शर्मा ने कहा कि सूचना तकनीक के इस युग में अपराधों की प्रकृति में भी बदलाव आया है। अब साइबर अपराध ज्यादा घटित हो रहे हैं। इससे निपटने के लिये पुलिस को दक्ष बनाने के साथ-साथ सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं। अपराधों के नियंत्रण तथा अपराधियों की पहचान करने में ये कैमरे अत्यधिक मददगार साबित हुये हैं। साइबर अपराधों को पकडऩे के मामले में पन्ना पुलिस की स्थिति काफी बेहतर है।
अवैध उत्खनन माइनिंग का विषय
समूचे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध उत्खनन की ओर पत्रकारों द्वारा ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर आईजी श्री शर्मा ने कहा कि अवैध उत्खनन पुलिस का नहीं बल्कि माइनिंग का विषय है। फिर भी जहां-जहां से शिकायतें मिल रही हैं, वहां-वहां रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। आपने बताया कि पन्ना जिले में स्थिति नियंत्रण में है, छतरपुर से जरूर शिकायतें मिल रही हैं, जिसकी समीक्षा की जायेगी। पन्ना जिले में पुलिस स्टाफ की कमी, पुलिस कर्मियों के लिये आवास व्यवस्था तथा पेयजल समस्या की ओर भी आईजी का ध्यान आकृष्ट कराया गया। श्री शर्मा ने आश्वस्त किया कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। मालुम हो कि श्री शर्मा ने उज्जैन डीआईजी के पद से पदोन्नत होकर अभी हाल ही में बतौर आईजी सागर रेन्ज के रूप में कार्यभार गृहण किया है। उनका यह पन्ना जिले का पहला दौरा है।00000
No comments:
Post a Comment